-->
किशोर के पिता को पुलिस ने चार घंटे से अधिक समय से खजुरी पुलिस चौकी में बैठाया , किशोर घर से लापता

किशोर के पिता को पुलिस ने चार घंटे से अधिक समय से खजुरी पुलिस चौकी में बैठाया , किशोर घर से लापता

UP News , राजातालाब थाना क्षेत्र के कचनार गाँव के एक व्यक्ति ने मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहदीगंज गांव के एक किशोर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई कि मेहदीगंज गांव के एक किशोर ने उसकी नाबालिग बेटी को परेशान किया है।

आरोपित किशोर के पिता को पुलिस ने चार घंटे से अधिक समय से पुलिस चौकी खजुरी में बैठाया


बता दें कि कुछ दिनों पहले सोमवार को नाबालिग जोड़े घर से भाग गए थे जिन्हें उसी दिन किशोर के पिता द्वारा खोजबीन कर बरामद कर लिया था और किशोरी को उसके परिजनों को सही सलामत सुपुर्द कर दिए जाने के मामले में पुलिस किशोर के पिता को पिछले चार घंटे से अधिक समय से पुलिस चौकी खजुरी में बैठा रखा है। पुलिस न तो आरोपित को विधिक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश कर रही है और न ही छोड़ रही है। हिरासत में लिए गए किशोर के पिता को छुड़ाने के लिए उसकी पत्नी और सहयोगी पुलिस चौकी खजुरी का चक्कर लगाने को मजबूर है। वहीं पिता के पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद किशोर भी घर से लापता है, घरवालों को किसी अनहोनी की आशंका बनी हैं।

लेकिन पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही है। बताते चले कि कुछ दिनों पहले सोमवार को घर से भागे किशोर ने पकड़े जाने पर जहर निगल लिया था। पुलिस की तरफ से तीन घंटे से ज्यादा थाने में किसी आरोपित को न रखने के निर्देश दिए है। 

0 Response to "किशोर के पिता को पुलिस ने चार घंटे से अधिक समय से खजुरी पुलिस चौकी में बैठाया , किशोर घर से लापता "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article