विधायक ने पंप कैनाल का किया निरीक्षण
Varanasi News , विधायक सुनिल पटेल क्षेत्रीय समस्याओं के प्रति काफी गंभीर हैं। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत पर टिकरी स्थित छितौनी कोट व मुड़ादेव पंप कैनाल का निरीक्षण किया। वहां तैनात कर्मियों से पंप कैनाल के बारे में जानकारी ली। हिदायत दी कि किसी भी सूरत में पंप कैनाल का संचालन बंद नहीं होना चाहिए। कहा कि जो भी गड़बड़ी हो उसे तत्काल दुरुस्त कराकर पंप कैनाल का संचालन शुरू रखा जाएं, ताकि सूख चुकी नहरें पानी से लबालब हो सकें। इस दौरान विधायक सिंचाई विभाग के चीफ, एक्सईएन, एई, जेई आदि को मौक़े पर बुलाकर वार्ता कर समस्या के निराकरण करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय किसानों को सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं होने पाएगी। इसके लिए मेरी ओर से हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। विदित हो कि आए दिन विभिन्न ख़राबियों के चलते उक्त कैनाल बंद चलता था, इसके चलते पम्प कैनाल से संबद्ध नहरें सूख रही थी, किसानों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। ऐसे में जब क्षेत्रीय विधायक सुनील पटेल को इसके बारे में पता चला वे तत्काल पंप कैनाल पर पहुँचे। इस मौक़े पर रोहनियां विधायक सुनील पटेल, आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल, अपना दल ज़िलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू सिंह, ज़ोन अध्यक्ष आदर्श पटेल सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी आदि लोग उपस्थित थे।
0 Response to "विधायक ने पंप कैनाल का किया निरीक्षण"
Post a Comment