किसान बेरोजगार सभा ने स्थानीय लोगो की रोजगार की माँग के लिए ओपपो कम्पनी प्रबंधन को दिया ज्ञापन
Noida News , किसान बेरोजगार सभा के कार्यकर्ताओ ओपपो मोबाइलस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कासना ग्रेटर नोएड़ा कम्पनी के प्रबंधन को स्थानीय किसान व मजदूरों के रोजगार के लिए ज्ञापन दिया ।
किसान बेरोजगार सभा के प्रवक्ता विजयपाल भाटी ने बताया, कि कम्पनी कर मनमानी कर रही हैं, कम्पनी पिछले 06 साल से नौकरी कर रहे बच्चो को जबरन निकाल रही है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूबेराम नेता जी ने कहा, कम्पनी की हठधर्मी नही चलने देंगे, अगर कम्पनी स्थानीय युवाओ को कम्पनी से निकालेगी तो संगठन कम्पनी नहीं चलने देगा, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक प्राधिकारण द्वारा किसानो की उक्त भूमि अधिग्रत कर औधोगिक इकाई स्थापित हो रही, लेकिन किसानो के बच्चो को कम्पनी स्थाई रोजगार नहीं दे रही है। जब तक क्षेत्र के युवाओ को रोजगार नहीं मिल जाता संगठन का संघर्ष जारी रहेगा, अबकी बार ओपपो कम्पनी पर आर-पार की लडाई होगी।
मिटिंग की अध्यक्षता चिममन नेता जी ने की, ओमवीर प्रधान, अजय प्रधान, राहुल चौधरी,हरेराम मास्टर, विजयपाल भाटी,लक्ष्मण सिंह ,सत्तू भाटी,फिरे प्रधान, चीन सिंह आदि के साथ-साथ सैकड़ो संगठन पदाधिकारी शामिल रहे।
0 Response to "किसान बेरोजगार सभा ने स्थानीय लोगो की रोजगार की माँग के लिए ओपपो कम्पनी प्रबंधन को दिया ज्ञापन "
Post a Comment