-->
राजातालाब में नाला स्वीकृत होने पर ब्लाक प्रमुख को मिठाई खिलाकर जल्द कार्य शुरू कराने का आग्रह किया गया

राजातालाब में नाला स्वीकृत होने पर ब्लाक प्रमुख को मिठाई खिलाकर जल्द कार्य शुरू कराने का आग्रह किया गया

Varanasi News , राजातालाब की हालत दिन प्रतिदिन इतनी खराब होती जा रही है कि अब छोटे-छोटे काम के लिए भी वर्षों इंतज़ार करना पड़ रहा है. बार-बार कहने पर प्रशासन छोटा सा काम भी आरंभ  करता है तो लोग ख़ुशी से झूम उठते हैं. ऐसा ही कुछ राजातालाब में देखने को मिला, जब आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल प्रतिनिधि डा़ महेंद्र सिंह पटेल की पहल पर दशकों बाद टूटी नालियों को नए सिरे से बनाने हेतु स्वीकृत हुआ नाला. इससे राजातालाब के लोगों में बहुत ख़ुशी देखी जा रही है. गौरतलब है कि महज नाला के लिए पूरा क्षेत्र पिछले कई वर्ष से संघर्ष कर रहा था और जब कामयाबी मिली तो उन्होंने इस कामयाबी का जश्न मनाई साथ ही ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि को मिठाई खिलाकर जल्द कार्य करवाने का अनुरोध किया.

सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि वह पिछले एक दशक से जिला प्रशासन से टूटी नालियों को बनाने का आग्रह कर रहे थे. कई बार ज़िम्मेदार लोगों से आग्रह करने पर आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल ने गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र पंचायत से प्रस्ताव पास कर इस वर्ष के कार्य योजना में शामिल कर लिया है, जिसका इंतज़ार कचनार, राजातालाब व रानी बाज़ार के ग्रामीण और व्यापारी पिछले कई वर्ष से कर रहे थे. ब्लाक प्रमुख ने बताया कि उक्त नाला नौ सौ एमएम की भूमिगत एक किमी लम्बी पाईपलाइन का निर्माण कार्य सावन के तीसरे सोमवार को भूमि पूजन के पश्चात विधिवत रूप से आरम्भ होगा. इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय पटेल, विनय जायसवाल, मुहम्मद अनवर, राहुल, राजकुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

0 Response to "राजातालाब में नाला स्वीकृत होने पर ब्लाक प्रमुख को मिठाई खिलाकर जल्द कार्य शुरू कराने का आग्रह किया गया"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article