Varanasi News : राजातालाब में हल्की बारिश में ही सड़क पर हुआ जलजमाव
Varanasi , राजातालाब क्षेत्र में शनिवार को दोपहर बाद शाम को हुए बारिश से लोगों को जहां गर्मी से थोड़ी राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर सड़कों पर जलजमाव की स्थिति होनी शुरू हो गयी है। राजातालाब-स्टेशन, रथयात्रा, ला कालेज सहित पंचक्रोशी मार्ग पर राजातालाब बाजार में हल्की बारिश में ही जलजमाव हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क किनारे दोनों ओर काफी मकान व दुकान है। ऐसे में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।
कुछ जगहों पर तो आम दिनों में भी नाली नहीं होने के कारण घर का पानी सड़क पर ही बहता है। बारिश होने पर स्थिति और दयनीय हो जाती है। सड़क किनारे रहने वाले कुछ लोगों की वजह से हल्की बारिश होते ही उक्त रास्ते पर जलजमाव हो जाता है। जलजमाव और कीचड़ से लोगों को कदम कदम पर दुश्वार होना पड़ता है। राजातालाब बाजार आराजीलाईन ब्लाक के दो पंचायत कचनार व रानी बाज़ार पंचायत की सीमा में है। क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी द्वारा क्षतिग्रस्त अधूरी नाली का निर्माण से जल निकासी की व्यवस्था सही नहीं है। जिसके हर साल जलजमाव की समस्या होती है। राजातालाब निवासी समाजसेवी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि बाजार में सड़क किनारे दोनों ओर नाला निर्माण की मांग लंबे समय से लोगों की रही है। लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र में नाला निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं की गई। अब भी लोगों का मांग अधूरा है।
0 Response to "Varanasi News : राजातालाब में हल्की बारिश में ही सड़क पर हुआ जलजमाव"
Post a Comment