-->
Greater Noida News : बढ़ती सांप्रदायिकता के विरोध में सम्मेलन कर गौतमबुद्धनगर में हुआ भाईचारा मंच का गठन

Greater Noida News : बढ़ती सांप्रदायिकता के विरोध में सम्मेलन कर गौतमबुद्धनगर में हुआ भाईचारा मंच का गठन

Greater Noida ,बढ़ती सांप्रदायिकता को रोकने एवं शांति सद्भाव तथा सौहार्द बनाए रखने के लिए गौतमबुद्धनगर जिले के सभी मजदूरों- किसानों,अधिवक्ता, बुद्धि जीवी व सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं तथा अमन पसंद, धर्मनिरपेक्षता व संवैधानिक लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले विशिष्ट व्यक्तियों ने एन आर सिटी परी चौक ग़ेटर नोएडा पर सम्मेलन कर भाई चारा मंच का गठन किया गया।
 सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाईचारा मंच पश्चिमी उत्तर प्रदेश कमेटी के संरक्षक कर्नल जयवीर सिंह व भाईचारा मंच पश्चिमी उत्तर प्रदेश कमेटी के संयोजक व किसान सभा के वरिष्ठ नेता कॉमरेड डी पी सिंह व किसान सभा उत्तर प्रदेश के संयुक्त सचिव कॉमरेड चंद्रपाल सिंह ने कहा की देश मे साम्प्रदायिक ताकतो ने नफरत का बीज बो दिया है।समाज के अल्पसंख्यक व कमजोर वर्गों पर लगातार हमले किये जा रहे हैं।जिससे देश की एकता अखंडता को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक ताकतो को समाज व देश की एकता को खतरे में डालने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
 बढ़ती सांप्रदायिकता को रोकने के लिए भाईचारा मंच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉ रुपेश वर्मा ने सम्मेलन के समक्ष प्रस्ताव रखा, जिस पर सपा नेता राजकुमार भाटी, माकपा नेता कामरेड के.एम. तिवारी, गंगेश्वर दत्त शर्मा, रालोद नेता अजीत दौला, सपा नेता जगबीर, किसान यूनियन के नेता विकास , एलपीएफ नेता राम मिलन सिंह, सीपीआई पार्टी के नेता कॉमरेड सदाशिव, लायर्स यूनियन के नेता गजेंद्र खारी, भाकपा माले रेड स्टार नेता उदय चंद्र झा, ग्रामीण विकास समिति के नेता लाइक हुसैन, जनवादी महिला समिति की नेता आशा यादव, जन संस्कृति मंच के नेता बाबूराज, सीटू नेता मुकेश राघव, भरत डेंजर, राम स्वार्थ, गुड़िया देवी, लता सिंह, आदि दर्जनों प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए गए इसके बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव को प्रतिनिधि ने पास किया।
 सम्मेलन में भाईचारा मंच गौतम बुध नगर कमेटी का गठन किया गया जिसमें जिला संरक्षक कामरेड सदाशिव, संयोजक डॉ रुपेश वर्मा, सह संयोजक राजकुमार भाटी, गंगेश्वर दत्त शर्मा, अजीत दौला, आशा यादव सहित 23 सदस्य कमेटी चुनी गई।
 सम्मेलन में सांप्रदायिकता के विरोध में व्यापक जन अभियान चलाकर 9 अगस्त 2022 (भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के अवसर पर) को जिला कलेक्ट्रेट गौतम बुध नगर पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया तथा अग्नि पथ योजना के विरोध में 21 जून 2022 को डीएम कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। 
 सम्मेलन की अध्यक्षता कॉमरेड महावीर सिंह एडवोकेट तथा संचालन डॉक्टर रुपेश वर्मा ने किया।

0 Response to "Greater Noida News : बढ़ती सांप्रदायिकता के विरोध में सम्मेलन कर गौतमबुद्धनगर में हुआ भाईचारा मंच का गठन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article