Greater Noida News : एच वन इंडिया कम्पनी के कर्मचारियों ने सीटू के बैनर तले डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
Greater Noida , मैसर्स- एच-1 इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर- 12, उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा के प्रबंधन द्वारा संस्थान में वर्षों वर्षों से लगातार स्थाई रूप से कार्यरत श्रमिकों को नौकरी से बाहर करने की जा रही साजिश के तहत संस्थान में स्थापित रोबोट व अन्य मशीनों को अपने अन्य संस्थानों में ले जाने पर रोक लगाने व कर्मचारियों की उत्पन्न श्रम समस्याओं एवं मांग पत्र का सम्मानजनक समाधान करवाने की मांग को लेकर एच-1 एंप्लाइज यूनियन सीटू के बैनर तले कंपनी के गेट से जुलूस निकालकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं माननीय श्रम मंत्री व प्रमुख सचिव श्रम उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में संस्थान के प्रबंधन द्वारा अपनाए जा रहे अनुचित कार्यों व मनमानी के कारण श्रमिकों में उत्पन्न हो रहे असंतोष से अवगत कराते हुए श्रमिकों की सभी समस्याओं के समाधान करवाने की मांग की गई है। जिलाधिकारी की ओर से ज्ञापन देते हुए एसडीएम महोदय ने समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन कर्मचारियों को दिया।
डीएम कार्यालय पर कर्मचारियों के प्रदर्शन को सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव रामसागर, सह सचिव मुकेश कुमार राघव, एच-1 एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष प़वेश कुमार सिंह, महामंत्री अमित चंद आदि ने संबोधित किया।
0 Response to "Greater Noida News : एच वन इंडिया कम्पनी के कर्मचारियों ने सीटू के बैनर तले डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन"
Post a Comment