-->
Uttar Pradesh News : अमृत सरोवर तालाब बनाये जाने हेतु तालाबों का सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण

Uttar Pradesh News : अमृत सरोवर तालाब बनाये जाने हेतु तालाबों का सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण

 रोहनियां/ राजातालाब: सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने नौला फ़ाउंडेशन की काशी प्रांत की संरक्षिका (पंचायत एवं कोआपरेटिव आडिट आफ़िसर) ममता आनंद के नेतृत्व में राजातालाब तहसील क्षेत्र के ग्राम कचनार (राजातालाब) के संगम तालाब, नरऊर ग्राम के बाणासुर तालाब, अमरा खैरा चक गाँव के अमरा तालाब का रविवार को जायजा लिया, तालाब को अमृत सरोवर बनाये जाने हेतु उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि इसकी जांच कर रिपोर्ट सहित प्रस्ताव प्रस्तुत करें। ताकि अमृत सरोवर बनाए जाने हेतु कार्ययोजना बनाकर शीघ्र ज़िलाधिकारी को देकर कार्य कराया जा सके।
 कचनार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय पटेल द्वारा बताया गया कि संगम तालाब में पीडब्ल्यूडी के नाले और आसपास के घरों का गन्दा पानी आता है, इसमें विगत कुछ माह से जलनिगम के जगह जगह ध्वस्त पाईपलाइन द्वारा हज़ारों लीटर पेयजल पीडब्ल्यूडी के नाले के अवजल के साथ जाता है। साथ ही तालाब दिन प्रतिदिन अतिक्रमण के चलते सिकुड़ता जा रहा है।

इस पर लोगों से अपील करते हुए ममता आनंद ने कहा कि तालाब पर अतिक्रमण और गंदगी करने वाले तालाब को मूल स्वरूप में लाने हेतु सहयोग करें अन्यथा संबंधित विभाग को इसकी सूचना देकर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाया जाएगा और तालाब में पंप मशीन द्वारा अवजल निकालने के साथ सफ़ाई कर जलभराव की भी व्यवस्था ग्राम पंचायत देख ले। इस मौक़े पर ममता आनंद, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, विजय पटेल, कृष्णा प्रसाद जायसवाल, रामजी गुप्ता, कुंवर सिंह पटेल, प्रमोद राजपूत, मंगरू, मनोज पटेल आदि उपस्थित रहे।

0 Response to "Uttar Pradesh News : अमृत सरोवर तालाब बनाये जाने हेतु तालाबों का सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article