Noida News : आम सभा व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बढ़ती महंगाई बेरोजगारी पर सीटू कार्यकर्ताओं ने जताया रोष
नोएडा, मेहनतकश लोगों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर सीटू द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के गांव बरौला सेक्टर- 49, नोएडा जूनियर हाई स्कूल पार्क में आमसभा व नुक्कड़ नाटक तथागत का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिए दिल्ली जन नाट्य मंच के कलाकारों ने सरकार की मजदूर, गरीब आम जन विरोधी नीतियों एवं सामाजिक कुरीतियों पर कड़ा प्रहार किया।
आम सभा को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण खाने पीने की चीजें, कपड़ा, निर्माण सामग्री आदि आवश्यक वस्तुओं के दामों में भारी बढ़ोतरी हो रही है इसी तरह घरेलू गैस के दाम बढ़ रहे हैं, जिसके चलते आम जनता बुरी तरह परेशान है क्योंकि महंगाई के अनुपात में आमदनी में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। बेरोजगारी व नियमित रोजगार न मिलने से लोगों की तकलीफ और ज्यादा बढ़ रही है वहीं देश में नफरत की राजनीति को बढ़ावा देकर अल्पसंख्यकों, दलितों पर हमले किए जा रहे हैं, तथा देश की एकता, सद्भाव व भाईचारे को तोड़ा जा रहा है। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि आम जनता व मेहनतकश अपने आर्थिक मुद्दों पर संघर्ष के लिए एकजुट ना हो सके तथा आपस में लड़ते रहें जिससे बड़े कारपोरेट घरानों व बड़े देशी व विदेशी पूंजीपति आम जनता की मूलभूत जरूरतों, खदान, शिक्षा, चिकित्सा, पानी, बिजली व मकान आदि के जरिए मुनाफा कमाकर मालामाल होते रहें। उन्होंने जाति धर्म के नाम पर बांटने वालों से सजग रहकर महंगाई, बेरोजगारी, सार्वजनिक संस्थान व उद्योग के निजीकरण के खिलाफ व्यापक एकता बनाकर संघर्षों को मजबूत कर देश की एकता, संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आने की जरूरत है।
आम सभा में सीटू नेता लता सिंह, भरत डेंजर, धर्मपाल चौहान, राजकरण, रवि, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की नेता रेखा चौहान, गुड़िया, पिंकी, सुधा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
0 Response to "Noida News : आम सभा व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बढ़ती महंगाई बेरोजगारी पर सीटू कार्यकर्ताओं ने जताया रोष "
Post a Comment