AAP Punjab : पंजाब में मुख्यमंत्री ने अपने ही स्वास्थ्य मंत्री को क्यों भेजा जेल !
Chandigarh , पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉ. विजय सिंगला को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया है, विजय सिंगला स्वास्थ्य विभाग में हर काम और टैंडर के बदले 1% कमीशन मांग रहे थे. इसकी शिकायत सीएम भगवंत मान तक पहुंची थी. उन्होंने गुपचुप तरीके से इसकी जांच कराई, अफसरों से पूछताछ की, फिर मंत्री सिंगला को तलब किया गया. मंत्री ने गलती मान ली. इसके बाद उन्हें बर्खास्त किया गया. इसके बाद मंत्री के खिलाफ केस दर्ज कर पंजाब पुलिस के एंटी करप्शन विंग ने सिंगला को गिरफ्तार कर लिया है.
सिंगला को अब मोहाली के फेज 8 पुलिस थाने में रखा गया है. जहां सिंगला से विजिलेंस के सीनियर अफसर पूछताछ कर रहे हैं. पंजाब पुलिस के विजिलेंस विंग ने मंत्री सिंगला के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके मुताबिक मंत्री और उनके करीबियों ने टेडर में कमीशन की मांग की थी , ऑफिसर ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री भगवंत मान से की, मुख्यमंत्री ने ऑफिसर से इसकी रिकार्डिंग कराई और मंत्री को यह सबूत दिखाया।
0 Response to "AAP Punjab : पंजाब में मुख्यमंत्री ने अपने ही स्वास्थ्य मंत्री को क्यों भेजा जेल ! "
Post a Comment