वेंडर्स की समस्याओं को लेकर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ से मिला सीटू का प्रतिनिधिमंडल
नोएडा, सेक्टर- 110, नोएडा मार्केट के दैनिक बाजार के 50 से अधिक वेंडर्स को वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों व पुलिस ने मिलकर रोजगारहीन कर दिया। पिछले 15 दिनों से वेंडर्स को दुकान नहीं लगाने दी जा रही है जिसके चलते वेंडर्स के सामने भुखमरी के हालात बन गए हैं। सेक्टर -110, नोएडा मार्केट के वेंडर्स की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सीटू जिलाध्यक्ष व पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री गंगेश्वर दत्त शर्मा व यूनियन के मंत्री भरत डेंजर के नेतृत्व में वेंडर्स का प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु महेश्वरी से मुलाकात कर उन्हें वेंडर्स की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनसे अनुरोध किया कि वेंडर्स को मौजूदा स्थान पर या प्रस्तावित वेंडिंग जोन में सामूहिक रूप से स्थानांतरित कर दिया जाए। सीईओ महोदया ने शीघ्र समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन सीटू नेताओं को दिया।
सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि एक-दो दिन के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हमारी यूनियन वेंडर्स को साथ लेकर आंदोलन शुरू कर देगी।
0 Response to "वेंडर्स की समस्याओं को लेकर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ से मिला सीटू का प्रतिनिधिमंडल"
Post a Comment