मनरेगा मजदूर यूनियन से जुड़ी किशोरियां बन रही हुनरमंद, ले रही है व्यवसायिक प्रशिक्षण
राजातालाब, मनरेगा मजदूर यूनियन से जुड़ी किशोरियों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से आराजीलाईन ब्लाक के समक्ष स्थित मनरेगा मज़दूर यूनियन के सभागार में यूनियन के ओर से समर कैंप में एक माह का व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समर कैंप में बतौर प्रशिक्षिका पूजा गोंड, ख़ुश्बू पटेल, मीनाक्षी दुबे के देखरेख में कैंप के सातवें दिन किशोरियों को ज्वेलरी बनाना, ज्वैलरी पर नग बैठाना तथा ब्यूटीपार्लर सिखाया जा रहा है ।
कुल 50 किशोरियां लगातार प्रशिक्षण लेने हेतु मनरेगा मजदूर यूनियन कार्यालय पर आ रही है ।किशोरियों को अभी तक कुकिंग, सिलाई, कढ़ाई, पेंटिंग, कंप्यूटर सिखाया जा चुका है। अगले माह डांसिंग सिखाया जाएगा। अगले माह जून के आखिर में सभी किशोरियों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा तथा साथ ही अगले बैच हेतु एडमिशन लिया जाएगा। प्रशिक्षण की संयोजिका पूजा ने बताया कि हमारा उदेश्य किशोरियों को स्वावलंबी बनाना है जिससे किशोरियां अपने पैरों पर खड़ी हो सके। हमलोग आराजी लाइन ब्लॉक के विभिन्न गांवों में किशोरियों को स्वावलंबी बनाने हेतु सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र चला रहे है। कार्यक्रम संचालन यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर कर रहे है। वर्तमान में प्रीति, खुशबू, पूजा, रेशमा, काव्या, विजय लक्ष्मी, आँचल, शिवानी, उजाला, प्रेमा, किरण, ललिता, संगीता सहित दर्जनों किशोरियां प्रशिक्षण ले रही है।
0 Response to "मनरेगा मजदूर यूनियन से जुड़ी किशोरियां बन रही हुनरमंद, ले रही है व्यवसायिक प्रशिक्षण"
Post a Comment