-->
Varanasi News : योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद कल पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे आशीष पटेल, स्‍वागत की जोरदार तैयारी

Varanasi News : योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद कल पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे आशीष पटेल, स्‍वागत की जोरदार तैयारी

वाराणसी। रोहनियां/ राजातालाब योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री के रूप में जगह बनाने वाले आशीष पटेल 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं। उनके प्रथम बार आगमन पर जिले में उनके स्वागत की जबदरस्त तैयारी की गई है। जगह-जगह स्वागत द्वार और मंच बनाए जा रहे हैं। पिण्डरा, अजगरा,   उत्तरी, कैंट, शिवपुर, रोहनियां और सेवापुरी आदि विधानसभाओं में होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। उनका स्वागत कार्यक्रम कई घंटे तक चलेगा।

 आराजी लाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल के अनुसार, 11 अप्रैल को वाराणसी में भव्य स्वागत होगा। पहली बार कैबिनेट मंत्री बनने के बाद प्रथम बार वाराणसी आगमन पर समर्थक और संगठन के कार्यकर्ता अति उत्साहित हैं।

वे उनके आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं। स्वागत संयोजक की ज़िम्मेदारी सम्भाल रहे अपना दल एस के ज़िलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल के अनुसार, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल दोपहर बारह बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से पिण्डरा आएंगे, वहां से केथौली चौराहा, गंगापुर चौराहा, प्रेम नगर चौराहा, भोपापुर, पलहीपट्टी, जमुनीपुर, मोहाव चौराहा, कटहलगंज, अईली, लखराव, हृदयपुर, सारनाथ, मलदहिया चौराहा, कलेक्ट्री फार्म, लोहता, कोरउता, अकेलवा, जंसा, जलालपुर, बड़ौरा, गोराई, तक्खू की बौली, सेवापुरी, कपसेठी चौराहा, पकड़ीतर बरकी, कछवा रोड, रूपापुर, लालपुर, मिर्जामुराद, साधु कुटिया, खजुरी, राजातालाब, मोहनसराय, बैरवन, शहावाबाद, रोहनियां होते हुए शाम छह बजे विश्वनाथ मंदिर जाकर दर्शन पूजन करेंगे।

डा. महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि हर चौराहे पर स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं एवं उन चौराहों पर कार्यकर्ता, समर्थक एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्य ढोल नगाड़ों एवं पुष्प वर्षा के साथ उनका भव्य स्वागत करेंगे।

0 Response to "Varanasi News : योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद कल पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे आशीष पटेल, स्‍वागत की जोरदार तैयारी"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article