Noida News : श्रमिकों को कार्य पर नहीं लिया तो बीएल इंटरनेशनल कम्पनी के मुख्यालय समेत सभी यूनिटों पर होंगे धरना प्रदर्शन
नोएडा, मैसर्स- बी.एल.इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर- 38, जी, उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा के कम्पनी प्रबंधकों द्वारा गैरकानूनी तरीके से कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के विरोध में 26 अप्रैल 2022 को 11वें दिन भी सीटू के बैनर तले कर्मचारियों का कम्पनी के गेट पर धरना प्रर्दशन जारी रहा।
धरना /प्रदर्शन को किसान सभा जिला प़वक्ता डा. रुपेश वर्मा, एडवोकेट मुफ्ती अनवर हैदर अली, सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष रामस्वारथ, सह सचिव मुकेश कुमार राघव, अनमोल एंप्लाइज यूनियन के नेता सुखलाल, जोगेंद्र सैनी, एच-1 इंडिया एम्पलाइज यूनियन के नेता ओमप्रकाश, रामप्रवेश, अमीचंद, श्रमिक नेता पूनम, धमेंद्र, अर्चना, चादंनी, शिवानी आदि ने संबोधित किया।
वही समस्याओं के समाधान हेतु उप श्रम आयुक्त श्रीमती वंदना गुप्ता जी ने दोनों पक्षों को बुलाकर श्रम कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर वार्ता कराई। लेकिन वार्ता में कोई समाधान नहीं निकला। कल दिनांक 27-04- 2022 को दोपहर 2:30 बजे संस्थान स्तर पर वार्ता होगी। श्रमिक नेताओं ने बताया कि यदि कल संस्थान स्तर पर होने वाली वार्ता में कोई सम्मानजनक समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को तेज करते हुए बीएल इंटरनेशनल कम्पनी के मुख्यालय व अन्य सहयोगी कम्पनियों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
0 Response to "Noida News : श्रमिकों को कार्य पर नहीं लिया तो बीएल इंटरनेशनल कम्पनी के मुख्यालय समेत सभी यूनिटों पर होंगे धरना प्रदर्शन "
Post a Comment