-->
Greater Noida News : सूरजपुर का प्राचीन ऐतिहासिक बाराही मेला 14 अप्रैल से शुरू होगा , पिछले 2 वर्ष नही हो सका था आयोजन

Greater Noida News : सूरजपुर का प्राचीन ऐतिहासिक बाराही मेला 14 अप्रैल से शुरू होगा , पिछले 2 वर्ष नही हो सका था आयोजन

Greater Noida , सूरजपुर में वर्षो से लगता चला आ रहा प्राचीन ऐतिहासिक बाराही मेला, इस बार फिर 14 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। कोविड 19 महामारी में भारी त्रासदी के बाद अब धीरे धीरे सब कुछ सामान्य सा होता जा रहा है। देश में बडे पैमाने पर होते जा रहे वैक्सीनेशन के बाद सरकार की ओर से कई तरह की पाबंदियां हटाई जा रही है, यही कारण है कि धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजनां को भी अब छूट मिलनी शुरू हो गई है। सूरजपुर में प्राचीन ऐतिहासिक बाराही मेला का आयोजन करने वाली शिव मंदिर मेला समिति ने फैसला किया है कि इस बार सूरजपुर में प्राचीन ऐतिहासिक बाराही मेला 2022 का आयोजन किया जाएगा।

 गुरूवार को एक बैठक आहूत कर शिव मंदिर मेला समिति ने घोषणा की है कि इस वर्ष, प्राचीनकालीन बाराही मेला आगामी 14 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। शिव मंदिर मेला समिति की बैठक सूरजपुर स्थित बाराही मेला प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान ने की और संचालन मेला समिति महामंत्री ओमवीर बैंसला ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए शिव मंदिर मेला समिति अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान ने कहा कि सूरजपुर में हर वर्ष लगने वाला प्राचीन बाराही मेला, इस बार कोविड.19 महामारी के बाद पुनः आयोजित किया जाएगा। 

बाराही मेला का आयोजन 14 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक किया जाएगा और जिसकी सभी तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू कर दी गई हैं। भूमि पूजन आगामी 5 अप्रैल को किया जाएगा। मेला समिति महामंत्री ओमवीर बैंसला ने कहा कि वर्ष 2019 में प्राचीनकालीन बाराही मेले का आयोजन भव्य तरीके से किया गया था, किंतु वर्ष 2020 और साथ ही वर्ष 2021 कोविड 19 महामारी की वजह से भारत ही नही अपितु पूरे विश्व के लिए एक तरह से काल बन कर आए और यहां तक की कई लोगों ने अपनों को भी खोया, किंतु अब धीरे धीरे सब कुछ सामान्य हो रहा है, इसलिए निर्णय लिया गया है कि बाराही मेला रूपी इस सांस्कृतिक परंपरा को पुनः चालू किया जाए। 

बाराही मेला समिति मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि इस बार लगने वाले बाराही मेला 2022 की तैयारियां पूरे जोर शोर से शुरू कर दी है। यहां प्राचीन मंदिरों की रंगाई पुताई कर प्रति वर्ष की भांति सजाया जा रहा है। शिव मंदिर मेला समिति के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल ने कहा कि बाराही मेले में आने वाले दर्शकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था पूर्व भांति की गई है, जहां लोग अपने वाहन पार्क कर मेले का लुत्फ उठा सकते हैं। 

इसके साथ ही बाराही मेले में प्रवेश के लिए दो मुख्य प्रवेश द्वार होंगे जिनमें एक कसबे के अंदर से आता है। नोएडा दादरी रोड से बर्फ खाना के पास से प्रवेश कर मेला स्थल तक पहुंचा जा सकता है। जब कि दूसरा प्रवेश द्वार सूरजपुर पुलिस चौकी और देवला के बीच नोएडा दादरी रोड पर है, जहां से लोग अपने वाहनों द्वारा पार्किंग स्थल पर पहुंच कर मेला स्थल पर प्रवेश पा सकते हैं। इसके साथ ही किसी भी तरह की समस्या होने पर मेला समिति अथवा वॉल्येंटरों से संपर्क किया जा सकता है।

 इस मौके पर बाराही मेला समिति संरक्षक डा0 धनीराम देवधर, श्रीचंद भाटी, मेला अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान, महामंत्री ओमवीर बैंसला, उपाध्यक्ष बिजेंद्र ठेकेदार, भूदेव शर्मा, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा, सह मीडिया प्रभारी लीलू भगतजी और राजवीर शर्मा, उप सचिव विनोद सिंकद्राबादी, व्यवस्थापक रवि भाटी, भोपाल ठेकेदार, धर्मवीर तंवर, तोलाराम, उप प्रचार मंत्री हरि किशन और सदस्यों में महाराज सिंह उर्फ पप्पू, सतपाल शर्मा, प0 शिवदत्त आर्य, राजेश शर्मा, सुनील शर्मा, अज्जू भाटी, देवा शर्मा, हरि शर्मा आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 Response to "Greater Noida News : सूरजपुर का प्राचीन ऐतिहासिक बाराही मेला 14 अप्रैल से शुरू होगा , पिछले 2 वर्ष नही हो सका था आयोजन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article