Greater Noida : दूसरे दिन भी किसान बेरोजगार सभा का संघर्ष जारी , 12 किसान फिर गए जेल
Greater Noida दूसरे दिन भी किसान बेरोजगार सभा का संघर्ष जारी रहा। सैकड़ो की संख्या मे किसान और महिलाए विदित कार्यक्रम के अनुसार हायर एप्लांयसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएड़ा कम्पनी के गेट पर धरना-प्रदर्शन करने पहुँचे ।
किसानो ने कहा जब तक हमारे बच्चो को रोजगार नहीं मिल जाता हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
किसान बेरोजगार सभा के प्रवक्ता विजयपाल भाटी ने बताया कि, ए.सी.पी. नितिन कुमार सिंह व उनकी टीम किसान और आन्दोलनकारियो पर मुकद्दमे दर्ज करने की धमकी दे रहे है और कह रहै है तुम्हारा सही से ईलाज कर दिया जाएगा। लेकिन किसान बेरोजगार सभा रूकने वाली नहीं जब तक स्थानीय युवाओ को स्थाई रोजगार नहीं मिल जाता।
कल दिनांक 01अप्रैल को किसान बेरोजगार सभा गौतमबुद्धनगर के दो दर्जन से अधिक गाँवो के किसान हायर कम्पनी के गेट पर हल्ला बोलेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से हेमचन्द प्रधान,धर्मवीर कसाना,पप्पू नेता जी,फिरे प्रधान,आनन्द भाटी,ओमवीर प्रधान,प्रवक्ता विजयपाल भाटी,चवन भाटी,हरेन्द्र भाटी,मोहित भाटी,अमित भाटी व बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
पुलिस ने 12 आंदोलनकारियों को सुबह जेल भेज दिया था, जिन्हें शाम को पुलिस लाइन से छोड़ दिया गया।
जेल भेजे गये किसान है -
1.अजय प्रधान रामपुर-फतेहपुर
2.पप्पू प्रधान मायॅचा
3.नेतराम मायॅचा
4.हरेराम मास्टर मायॅचा
5. लक्ष्मण बोडाकी
6.बिशन प्रधान डाबरा
7.बिजन हवलदार डाबरा
8.लखमी डाबरा
9.बिरू प्रधान समाउददीनपुर
10.जतन सिंह समाउददीनपुर
11.गजेन्द्र कैमराला चक्रसेनपुर
12.सोनू कुमार रायपुर बागॅर
0 Response to "Greater Noida : दूसरे दिन भी किसान बेरोजगार सभा का संघर्ष जारी , 12 किसान फिर गए जेल"
Post a Comment