Bhagat Singh : नौजवान भारत सभा ने शहादत दिवस पर शहीदे आजम भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव को याद किया
Bhagat Singh , शहीदे आजम भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव का 91वें शहादत दिवस नौजवान भारत सभा के बैनर तले आज जसरा में मनाया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ शहीदों के तस्वीर पर मलयर्पण अर्पित कर नारे लगाए
"शहीद भगतसिंह,राजगुरु,सुखदेव अमर रहे",
"साम्राज्यवाद का नाश हो",
"गांव मे गरीबों का विकास करो",
"कारपोरेट व माफिया पर रोक लगाओ",
"गांव में रोजगार दो",
"धार्मिक घृणा फैलाना बंद करो",
"महंगी शिक्षा बंद करो",
"लाठी चार्ज नही रोजगार दो",
"सरकारी पदो पर ठेकेदारी/कैजुअल प्रथा बंद करो", आदि।
सभा के दौरान वक्ताओं ने भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत से गोरे साहबों के साथ - साथ काले साहब व विदेशी पूंजी को जब तक भगाया नही जायेगा देश की मेहनतकश जनता को आजादी नही मिलेगी।
आज भारत के शासक विदेशी पूजी निवेश कराने के लिए विदेशों में यात्रा कर रहे हैं व जनता के खून पसीने से बनाई हुई सरकारी संस्थान बड़े कारपोरेट को कौड़ी के भाव सौंप रहे हैं एवं उन्हें बड़े पैमाने पर छूट देकर जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ा रहे हैं।
जनता के लिए सरकारी सुविधाएं बढ़ाने के बजाय कटौती कर रहे हैं, शिक्षा को निजी हाथों में सौंपकर महंगी कर रहे हैं, कोई इन नीतियों का विरोध नही करे, इसके लिए जनता में धार्मिक घृणा फैलाकर, उसे बाट रहे हैं। इन नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लेकर सभा को समाप्त किया गया।
सभा को संजय निषाद,अभिषेक पटेल,मोहन,सुशील,धीरेंद्र,सूबेदार,रोहित,अमर,कुलदीप आदि ने संबोधित किया, संचालन भीमलाल व अध्यक्षता राजेश ने किया।
0 Response to "Bhagat Singh : नौजवान भारत सभा ने शहादत दिवस पर शहीदे आजम भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव को याद किया"
Post a Comment