-->
International Gurjar Day पर विचार गोष्ठी का आयोजन

International Gurjar Day पर विचार गोष्ठी का आयोजन

Meerut ,  क्रांतिकारी भूमि मेरठ में 22 मार्च को अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस  ए ई प्रवीण कुमार बैसला के गृह निवास  गंगानगर नियर आईआईएमटी यूनिवर्सिटी "मेरठ" में मनाया गया।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्मवीर प्रधान और संचालक चौधरी हरेंद्र सिंह भाटी (डिफेंस) पाली ग्रेटर नोएडा ने किया।

International Gurjar Day
International Gurjar Day

अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने बात रखते हुए , गुर्जर समाज की प्रतिभाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की सराहना की, साथ कि समाज मे व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का आह्वान किया।
 इस कार्यक्रम में कैप्टन आदेश गुर्जर बंशीपुरा (दौराला) मेरठ, जगपाल सिंह ब़ाबरा डेरियों, धर्मेंद्र बैसला साधारण पुर, संजय बैसला साधारण पुर ,रोहित प्रधान नागर, हेमंत कसाना, अंकुश मोतला मुजफ्फरनगर, तरुण आधाना, सोनू गुर्जर, आदेश भाटी देवटा, विपिन नागर कचेड़ा, विपिन नागर इमलिया, जयवीर सिंह , चमन सिंह बुलंदशहर, खारी सुबोध कुमार, गौरव, रिंकू , अमित बैसला रामनगर , दीपक चपराना ,शिवम सिंह बैंसला काजीपुर, अमित कुमार, प्रमोद बैंसला, गजराज जी मुक्तेशरा, कुलदीप भाटी अशतोली और समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

1 Response to "International Gurjar Day पर विचार गोष्ठी का आयोजन"

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article