हेनरी हरविन एजुकेशन इन्सटीयूट पर सीटू व डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
नोएडा, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के विरोध में मैसर्स- हेनरी हरविन बी- 12, सेक्टर- 6, नोएडा एजुकेशन इन्सटीयूट पर सीटू व डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर संस्थान के प्रबंधक अभिषेक जी को ज्ञापन दिया।
जिसमें कहा गया है कि संस्थान में ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर बच्चों से फीस तो जमा कर लेते हैं लेकिन उसके बाद उनकी पढ़ाई का कोर्स बीच में ही बंद कर देते हैं और उन्हें उनकी जमा धनराशि भी वापिस नहीं करते हैं।
ज्ञापन में मांग की गई है कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद किया जाए और जिन बच्चों की पढ़ाई बीच में ही बंद कर दी गई है उनकी पूरी फीस जमा धनराशि वापस की जाए।
प्रबंधकों ने अनियमितताओं को दूर करने का आश्वासन सीटू व डीवाईएफआई के नेताओं को दिया और छात्र अनूप की पूरी फीस तुरंत वापस कर दी गई।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, भीखू प्रसाद, विजय गुप्ता, रामसागर,मदन प़साद, डीवाईएफ की नेता अनुषा, स्वाथी आदि ने किया।
0 Response to "हेनरी हरविन एजुकेशन इन्सटीयूट पर सीटू व डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन"
Post a Comment