-->
Gurugram Government Schools News : हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों को CBSE में किया तब्दील

Gurugram Government Schools News : हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों को CBSE में किया तब्दील

 Gurugram : हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के अधीन सरकारी स्कूल हैं, अभिभावकों का रू­झान सीबीएसई बोर्ड के तहत निजी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने पर भी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने हाल ही में महेंद्रगढ जिले में पांच सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को सीबीएसई में तब्दील किया है। यहां फीस कम होने व बेहतर अध्यापक होने की मंशा रखकर अभिभावकों ने निजी स्कूल से इन सरकारी स्कूलों में बच्चों का एडमिशन करवाया। इसके लिए शिक्षा विभाग ने बकायदा एडमिशन के लिए परीक्षा ली। परीक्षा पास करने वाले इंटेलिजेंट बच्चों का चयन हुआ और सत्र 2021-22 में पढ़ने लगे। जाहिर सी बात है कि इन सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ होगा। इसके बावजूद स्टाफ पुराने विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से ही चला आ रहा है। स्वभाविक है निजी स्कूल से आए इन विद्यार्थियों की आदत पढ़ने की रही है, बिना अध्यापकों के कैसे यह सत्र चल रहा है ? अंदाजा लगाया जा सकता है।

नारनौल के राजकीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बात करें तो यहां पहले 250-300 विद्यार्थियों की संख्या थी। सीबीएसई से जुड़ने के बाद इस समय दोगुना से ज्यादा 693 हो गई है। स्टाफ पोजीशन पिछले विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन के हिसाब से 50 ही है। कहने को यहां तीन कम्प्यूटर लैब हैं। यहां लड़के पढ़ने थे, अब लड़कियां भी पढ़ती है। अब यहां बायो व फिजिक्स लेक्चरर नहीं है, पदोन्नत होकर वह प्रिंसिपल बन गए हैं। इन विषयों को यहां के प्रिंसिपल ही पढ़ा रहे हैं। कनीना ब्लाक के राजकीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थी 433 हैं। यहां 18 में से 13 पद भरे हैं और तीन रिक्त हैं। नांगल चौधरी ब्लाक का राजकीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल धौलेड़ा में है। यहां 456 विद्यार्थी है। प्रिंसिपल सहित ही आठ अध्यापकों की पोस्ट खाली हैं। 

0 Response to "Gurugram Government Schools News : हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों को CBSE में किया तब्दील"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article