Noida News : नवनियुक्त शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला वेतन, एक हफ्ते के अन्दर समस्या का निदान नहीं हुआ तो दी आन्दोलन की चेतावनी
Noida , उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन के भुगतान के विषय में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में तथा प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री महेश चन्द्र शर्माजी के अगुवाई व मार्गदर्शन में जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला I
प्रान्तीय उपाध्यक्ष महेश चंद शर्मा ने मजबूती से नवीन शिक्षा की बात रखी तथा शपथ पत्र द्वारा वेतन निर्गत करने न करने का लिखित में आदेश मांगा व इस पर बहुत तीखी बहस जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में हुई। जिसके उपरान्त जिला विद्यालय निरीक्षक शपथ पत्र पर वेतन निर्गत करने के लिये तैयार हुए तथा पूर्व के वेतन के arear भी शीघ्र ही मार्च से पहले निर्गत करने का निर्देश दियाI
संगठन के उपाध्यक्ष श्री सत्यवीर यादव ने भी पूर्व के वेतन अवशेष को शीघ्र निपटारे के कहा Iजिला मंत्री सुनील कुमार धीरान ने कहा कि यदि जिला विद्यालय निरीक्षक तथा लेखाधिकारी द्वारा यदि शीघ्र ही वेतन भुगतान नहीं हुआ तो आन्दोलन चलाया जायेगा I
इस अवसर पर जनपद के अधिकांश नवनियुक्त शिक्षक भी कार्यालय में उपस्थित रहे I प्रान्तीय उपाध्यक्ष जी ने नवनियुक्त को संगठित व एकजुट रहने के लिये प्रेरित किया और उन्हें हर प्रकार का सहयोग करने का आश्वाशन दिया I
0 Response to "Noida News : नवनियुक्त शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला वेतन, एक हफ्ते के अन्दर समस्या का निदान नहीं हुआ तो दी आन्दोलन की चेतावनी"
Post a Comment