-->
Varanasi News : सोशल मीडिया पर वायरल लाईव वीडियो का असर, प्रशासनिक अमला ने ली सुधी, पंचक्रोशी मार्ग का मरम्मत कार्य शुरू

Varanasi News : सोशल मीडिया पर वायरल लाईव वीडियो का असर, प्रशासनिक अमला ने ली सुधी, पंचक्रोशी मार्ग का मरम्मत कार्य शुरू

Varanasi , सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के दुर्दशाग्रस्त अध्यात्मिक महात्म्य के पंचक्रोशी मार्ग का शुरू हुआ मरम्मत ! 
रानी बाजार रेलवे क्रासिंग वाया राष्ट्रीय राजमार्ग 19 राजातालाब से कचनार गाँव के पंचायत भवन तक पंचकोशी मार्ग एक किमी तक खस्ताहाल व जर्जर दुर्दशाग्रस्त है ।

Varanasi
Varanasi 
 
 इसी मार्ग से शिवरात्रि की पूर्व रात्रि सोमवार मध्यरात्रि से शुरू होने वाले एक दिवसीय पंचक्रोशी यात्रा मनोकामना पूर्ति के लिए भगवान भोलेनाथ के शिव भक्त गुजरेंगे उक्त मार्ग पर जगह-जगह जानलेवा गड्ढे में जमे मलजल के चलते लाखों देशी-विदेशी शिव भक्तों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता और किसी बड़ी अनहोनी की आशंका बनी थी के अलावा रोज बडी संख्या में लोग दुर्घटना के शिकार भी हो रहे थे वही सीवर के बजबजाते दुर्गंध युक्त सीवेज से आसपास के लोग परेशान है मच्छरो के पनपने से लोगों का दिन का चैन रात की नींद हराम हो गई थी संक्रामक रोग भी फैल रहे थे, शुक्रवार को उपरोक्त समस्या की लाईव वीडियो सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने सोशल मीडिया पर वायरल किया तो मीडिया में खबर सामने आने पर प्रशासनिक अमला में हड़कंप मचा आनन फानन में 72 घंटे के अंदर पंचक्रोशी मार्ग का मरम्मत रविवार सुबह से पीडब्ल्यूडी विभाग द् द्वारा शुरू करवाया गया उपरोक्त पंचकोशी मार्ग देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी ने निर्माण करवाया था लगभग दो साल बीत जाने के बाद यह सड़क जर्जर होकर टूटने लगी थी जगह-जगह जानलेवा गड्ढे हो गए थे जिसमें राहगीरों वाहन चालको सहित क्षेत्रीय ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता था इस सड़क की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि सड़क की जगह गड्ढे ही नजर आते थे सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता के प्रयास से सड़क की मरम्मत शुरू हुई यह सड़क दो दर्जन से अधिक गांव सहित पीएम मोदी बतौर सांसद प्रथम चरण में गोद लिए आदर्श गांव जयापुर व द्वितीय चरण में गोद लिए आदर्श गांव नागेपुर को भी जोड़ती है और इसी राजातालाब से होकर क्षेत्रीय विधायक नीलरतन पटेल नीलू का भी पैतृक गांव शाहशांहपुर निवास है इन सब के बावजूद इस सड़क पर किसी की नजर नहीं पड़ती।

 स्थानीय लोगों की यह मांग 

उपरोक्त पंचक्रोशी मार्ग के मरम्मत कार्य संतोषजनक नहीं है अब क्षेत्रीय निवासी आयुष कुमार राय, योगीराज सिंह, जैशलाल वर्मा, ओम प्रकाश पटेल, गणेश शर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, सेवालाल पटेल, मनोज कुमार पटेल का कहना है कि सड़क के दोनों तरफ के नालों के ध्वस्त चैम्बर बदलते हुए सीवर की सफाई कर अतिक्रमण भी हटवा कर पक्की सीसी रोड व नाली बनाई जाए अन्यथा उपरोक्त समस्या को लेकर किसी दिन लोगो का गुस्सा भड़क जाएगा जो बडे आंदोलन के तरफ जा रहा है किसी दिन उपरोक्त समस्या को लेकर आमजन आंदोलित हो जाएगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी लोगों ने सोशल मीडिया की तारीफ करते हुए कहा कि आज के सूचना क्रांति के दौर में सोशल मीडिया के खबर का असर हो रहा है आम लोगों के बीच यह अपनी गहरी पैठ बनाना शुरु कर दिया है धन्यवाद देते हुए कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता उम्मीद है कि इसी तरह जनहित के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाते रहेंगे।
वाराणसी से राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

0 Response to "Varanasi News : सोशल मीडिया पर वायरल लाईव वीडियो का असर, प्रशासनिक अमला ने ली सुधी, पंचक्रोशी मार्ग का मरम्मत कार्य शुरू"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article