Varanasi News : नंदघर के बच्चों में अक्षर दीप जलाने को किया पाठ्य सामग्री का वितरण
Varanasi : रोहनियां, आराजीलाईन विकास खंड क्षेत्र में बाल विकास परियोजना के अंतर्गत संचालित वेदांता की शाखा अनिल अग्रवाल फ़ाउंडेशन व उसकी सहयोगी संस्था एचपीपीआई द्वारा चयनित आंगनवाड़ी नंदघरो के बच्चों को पठन पाठन सामग्री वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरा के प्रथम, द्वीतिय व तृतीय नंदघर के 60 से अधिक बच्चों को पठन-लेखन सामग्री का वितरण किया गया।
पाठन सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिलें, इस सम्बंध में सुपरवाईजर चाँदनी राय ने बताया कि यहां के आंगनबाड़ी में बच्चों को शिक्षण सामग्री के अभाव में इस क्षेत्र में कई बच्चों के शिक्षा प्रभावित हो रही थी। हालांकि उनकी पढ़ने लिखने व सीखने के प्रति रुचि जरूर है। करीब 60 ऐसे बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया और सभी से कहा गया कि अपने बच्चों को कोविड-19 से बचाव करते हुए अपने घर से भी बच्चों के पढ़ाई के दौरान सहयोग करने को जागरूक भी किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान शारदा सिंह, चाँदनी राय, सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री और सहायिका उपस्थित थे।
0 Response to "Varanasi News : नंदघर के बच्चों में अक्षर दीप जलाने को किया पाठ्य सामग्री का वितरण"
Post a Comment