Uttar Pradesh Election News : सपा को लगा वाराणसी में करारा झटका, MLC शतरुद्र प्रकाश भाजपा में शामिल
Uttar Pradesh, समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे एमएलसी शतरुद्र प्रकाश शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा की ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेई, सदस्य दयाशंकर सिंह और मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले जिलों की पहचान माफिया से होती थी। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम के सुंदरीकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। वर्ष 1974 से वाराणसी में चार बार विधायक और मुलायम सिंह यादव की सरकार में बतौर मंत्री भी शतरुद्र प्रकाश शामिल रह चुके हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विधानसभा चुनाव के पूर्व समाजवादी पार्टी से एक बड़े चेहरे को भाजपा में शामिल करने से काशी क्षेत्र में सपा के सामने बड़ी चुनौती आ गई है। अभी तक समाजवादी पार्टी के पूर्वांचल से एक बड़े चेहरे के तौर पर एमएलसी शतरुद्र प्रकाश सरकार के लिए बड़ी चुनौती बने हुए थे।
0 Response to "Uttar Pradesh Election News : सपा को लगा वाराणसी में करारा झटका, MLC शतरुद्र प्रकाश भाजपा में शामिल"
Post a Comment