Noida Mazdoor Union News : उप श्रम आयुक्त द्वारा लिखित में मांगों पर सहमति दिए जाने के बाद ट्रेड यूनियनों ने समाप्त किया धरना
Noida , उप श्रम आयुक्त गौतम बुध नगर वंदना गुप्ता की मजदूर विरोधी कार्यशैली के विरोध में और जनपद के मजदूरों की विभिन्न मांगों/ समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त रूप धरना दे रहे थे।
3 जनवरी 2022 को प्रातः 11:00 बजे से अनमोल इंडस्ट्रीज इम्पलाईज यूनियन के नेता मुकेश कुमार राघव, सुखलाल, एचएमएस के महामंत्री रितेश कुमार झा व आरपी सिंह चौहान , एटक के जिला महामंत्री कॉमरेड नईम अहमद, टीयूसीआई के महासचिव उदय चंद्र झा, सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा महासचिव रामसागर, उपाध्यक्ष भरत डेंजर इंटक के जिला मंत्री संतोष कुमार तिवारी, ऐक्टू के जिला अध्यक्ष अमर सिंह, यूटीयूसी के नेता सुधीर त्यागी, सुभाष, यूपीएलएफ के नेता एसएन पांडे आदि के नेतृत्व में श्रम कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर अनिश्चितकालीन रात दिन चलने वाला धरना शुरू किया शाम को उप श्रमायुक्त श्रीमती वंदना गुप्ता ने ट्रेड यूनियन नेताओं को बुलाकर वार्ता शुरू की घंटों चली वार्ता के बाद उप श्रम आयुक्त ने ट्रेड यूनियन नेताओं द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर सहमति व्यक्त की लिखित में सहमति पत्र ट्रेड यूनियन नेताओं को दिया उसके बाद ही देर रात्रि नोएडा श्रम कार्यालय पर चल रहा धरना ट्रेड यूनियन नेताओं ने समाप्त किया।
0 Response to "Noida Mazdoor Union News : उप श्रम आयुक्त द्वारा लिखित में मांगों पर सहमति दिए जाने के बाद ट्रेड यूनियनों ने समाप्त किया धरना "
Post a Comment