-->
Kisan Andolan Varanasi : पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल को पुलिस ने किया नजरबंद

Kisan Andolan Varanasi : पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल को पुलिस ने किया नजरबंद

Varanasi : जन्सा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में सोमवार बीती रात से पुलिस ने पूर्वांचल किसान के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल को करीब नौ बजे रात से नजरबंद कर लिया। योगीराज केन्द्र सरकार के किसानों को दिए अपना वादा पूरा नहीं करने के बावत विश्वासघात दिवस पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत धरने में शामिल होने व राजातालाब एसडीएम को ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रहे थे। 
योगीराज की अगुवाई में बड़ी संख्या में किसानों के राजातालाब जाने की सूचना पर बीती रात से ही थानाध्यक्ष प्रेम नारायण शर्मा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ हरसोस गांव निवासी किसान नेता योगीराज के आवास पर पहुंचे। वहां मौजूद योगीराज को पुलिस ने पूरे रात नजरबंद रखा। सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के इशारे पर यह कार्रवाई की गई है। कहा कि यह कदम अलोकतांत्रिक है। सभी किसान सोमवार को राजातालाब में किसानों को हक दिलाने और सरकार के वादा खिलाफी से क्षुब्ध होकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम विश्वासघात दिवस लोकतांत्रिक आंदोलन के तहत संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर धरने में सम्मिलित होने जा रहे थे। कहा कि यह गिरफ्तारी जनतंत्र विरोधी है। यह प्रदेश सरकार का दमनात्मक कदम और तानाशाही रवैया का द्योतक है। इसके अलावा क्षेत्र के लहिया गाँव के किसान नेता चन्द्र प्रकाश सिंह उर्फ़ छोटू पटेल और मिर्जामुराद क्षेत्र के मेहदीगंज गाँव निवासी मनरेगा मज़दूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर और उनके साथियों को भी पुलिस लगातार फोन कर घर से नहीं निकलने का दबाव बना रही है अन्यथा हाउस अरेस्ट कर देने की चेतावनी दिया दिया है। साथ ही किसान नेताओं पर निगरानी रखी जा रही हैं।

0 Response to "Kisan Andolan Varanasi : पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल को पुलिस ने किया नजरबंद"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article