-->
UP Election 2022: क्या बीजेपी को वोट नहीं करते मुसलमान! आँकड़े कुछ और बयाँ करते हैं

UP Election 2022: क्या बीजेपी को वोट नहीं करते मुसलमान! आँकड़े कुछ और बयाँ करते हैं

 UP Election 2022: पश्चिमी यूपी में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। सभी दलों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। 
 उम्मीदवारों की पहली सूची के अनुसार सपा-बसपा और कांग्रेस ने सबसे ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। ऐसा पहली बार है जब मुस्लिम संगठनों या फिर किसी मस्जिद के इमाम की तरफ से मुस्लिमों को वोटिंग के लिए कोई फतवा जारी नहीं हुआ है।लेकिन, आरएसएस से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) ने यूपी विधानसभा चुनावों में मुसलमानों से बीजेपी को वोट देने की अपील की है। एमआरएम का कहना है कि भाजपा शासन में मुसलमान सबसे सुरक्षित और खुश हैं। जबकि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी उन्हें केवल वोट बैंक मानती हैं। बहरहाल, मुसलमान चुप हैं। लेकिन यूपी की 145 सीटें मुस्लिमों के प्रभाव से अछूती नहीं हैं। इसीलिए उनकी चुनावों में अहमियत बढ़ जाती है।

 आंकड़े कहते हैं भाजपा को मिलता है मुस्लिमों का वोट

पिछले कुछ चुनावों के वोटिंग के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि मुसलमान भी बीजेपी को वोट डालता है। सीएसडीएस यानि सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटी के 2014 के चुनावों के बाद के आंकड़ों के मुताबिक 2014 के लोकसभा चुनावों में यूपी के करीब 10 फीसदी मुसलमानों ने बीजेपी को वोट दिया था। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर इसी चुनाव में करीब 8.5 फीसदी मुसलमानों ने बीजेपी को वोट दिया था। ये पहला ऐसा चुनाव था जिसमें बीजेपी को मुसलमानों का इतना बड़ा समर्थन हासिल हुआ था।

 पहली लिस्ट में मुस्लिम उम्मीदवार

सपा-रालोद गठबंधन

कुल - 36 सीटों पर उम्मीदवार घोषित
मुस्लिम प्रत्याशी - 10 (सपा -6, आरएलडी-4)

कांग्रेस

कुल - 125 सीटों पर उम्मीदवार घोषित
 
मुस्लिम प्रत्याशी - 15

बसपा

कुल - 53 सीटों पर उम्मीदवार घोषित
मुस्लिम प्रत्याशी -14

बीजेपी

कुल - 105 सीटों पर उम्मीदवार घोषित
मुस्लिम प्रत्याशी - कोई नहीं

 आंकड़ों में मुस्लिम आबादी

50 फीसदी से ज्यादा - रामपुर - 50.57 प्रतिशत
45 फीसदी से ज्यादा - मुरादाबाद - 47.12 प्रतिशत
40 फीसदी से ज्यादा - मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और अमरोहा
35 फीसदी से ज्यादा-बहराइच और बलरामपुर
30 फीसदी से ज्यादा -बरेली, मेरठ और श्रावस्ती
25 फीसदी से ज्यादा -सिद्धार्थनगर, बागपत और ग़ाजियाबाद
20 फीसदी से ज्यादा-पीलीभीत, संत कबीरनगर, लखनऊ, सुलतानपुर, लखीमपुर खीरी, अमेठी
15 फीसदी से ज्यादा - सीतापुर, अलीगढ़, गोंडा, मऊ, महाराजगंज और आजमगढ़
इसके अलावा अन्य जिलों में मुस्लिम आबादी 10 से 15 फीसदी के बीच है।

0 Response to "UP Election 2022: क्या बीजेपी को वोट नहीं करते मुसलमान! आँकड़े कुछ और बयाँ करते हैं"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article