UP Election : कांग्रेस प्रत्याशी ने किया ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में चुनाव प्रचार, किया समस्याओं के समाधान का वादा
Greater Noida , शाहबेरी के शिव हनुमान दुर्गा मंदिर प्रांगण में दादरी से कांग्रेस के उम्मीदवार दीपक भाटी उर्फ चोटी वाले ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के साथ शाहबेरी के लोगों के बीच वोट एवं शाहबेरी की समस्याओं को सुनने के लिए चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए डोर टू डोर कैंपेन किया।
इस दौरान उन्होंने शाहबेरी के घर घर जाकर सब को आश्वस्त किया कि चुनाव संपन्न होने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता शाहबेरी के विकास के लिए हर स्तर से संघर्ष करना ताकि जल्द से जल्द शाहबेरी का पूर्ण विकास हो सके, दादरी के वर्तमान विधायक तेजपाल नागर, सपा या बसपा ने कभी भी शाहबेरी वालों के लिए कुछ नहीं किया है पर मैं व्यक्तिगत तौर पर भरोसा दिलाता हूं कि मैं आखिरी दम तक शाहबेरी के 50 हजार निर्दोष बायर्स के साथ खड़ा रहूंगा और संभव हो सका तो कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी जी के व्यस्ततम समय में से कुछ समय शाहबेरी में डोर टू डोर कैंपेन हेतु भी लेंगें।
इस दौरान शाहबेरी में राम भरोसे शर्मा,प्रवीण श्रीवास्तव - अध्यक्ष, कांग्रेस सेवादल, मंदिर के प्रधान पुजारी पं एसके उपाध्याय,अनिल चौधरी, वेद शर्मा मुकेश श्रीवास्तव, प्रदीप कटियार, मंगल भाटी, पंकज झा, सहित स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या रखी और जनसंपर्क अभियान मैं उनका सहयोग किया, इस दौरान शाहबेरी के लोगों ने वोट का बहिष्कार करते हुए कहा कि जब 5 साल शाहबेरी के लिए कुछ हुआ ही नहीं तो वोट किसको दे हमें राज्य सरकार से कोई दिक्कत नहीं है हमारे स्थानीय विधायक ने अभी तक हमारे क्षेत्र के लिए कोई काम नहीं किया है, इसलिए तेजपाल नागर जी दुबारा शाहबेरी के लोगों से वोट मांग कर उनको शर्मिंदा न करें।
0 Response to "UP Election : कांग्रेस प्रत्याशी ने किया ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में चुनाव प्रचार, किया समस्याओं के समाधान का वादा"
Post a Comment