UP Election : अपर्णा ने कहा- मैं स्वतंत्र हूं, मुझे नेताजी का आशीर्वाद, जाानिये वो 5 कारण जिस वजह से आयी भाजपा में !
UP Election, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) बुधवार को नयी दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गईं। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। इस मौके पर अपर्णा ने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से बेहद प्रभावित रही हैं। आगे पार्टी जो भी जिम्मेदारी तय करेगी वह उसे निभाएंगी। इस मौके पर अपर्णा यादव ने कहा कि वह मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेकर आई हैं। मैं परिवार से विमुख नहीं हूं, सभी बड़ों का आशीर्वाद है। जबकि, अखिलेश ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था उन्हें मुलायम सिंह यादव ने समझाने की कोशिश की थी लेकिन वे नहीं मानीं।
वे पांच कारण जिसकी वजह से छोड़ा परिवार
पारिवारिक दूरी- अपर्णा मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी मालती गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। माना जाता है कि अखिलेश और प्रतीक में 36 का आंकड़ा है।
सपा में तवज्जो नहीं- अपर्णा को अखिलेश यादव ने सपा में न तो कोई पद दिया न हीं उनकी पार्टी में कोई भूमिका थी।
खुद की पहचान बने- अपर्णा अपनी खुद की पहचान बनाना चाहती थीं उन्होंने कहा भी मैं स्वतंत्र हूं। मुझे पता है मुझे क्या करना है।
अति महत्वाकांक्षी- अपर्णा यादव अति महत्वाकांक्षी महिला हैं। महिलाओं के अधिकार के लिए वह एनजीओ भी चलाती हैं।
भाजपा में दिख रहा भविष्य- अपर्णा लखनऊ कैंट सीट से भाजपा से चुनाव लड़ सकती हैं। उन्हें भाजपा में भविष्य दिख रहा।
क्या कहा Aparna Yadav ने
मैं परिवार से विमुख नहीं हूं। सभी बड़ों का आशीर्वाद है। बीजेपी के भी सभी बड़ों ने मुझे आशीर्वाद दिया है।
मुलायम का भी मुझे आशीर्वाद प्राप्त है। बाकी बातें बाद की हैं। राष्ट्रधर्म सबसे ऊपर। राष्ट्र को हमेशा अपना धर्म माना है। पीएम नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित हूं। इन दोनों की नीतियां मुझे नैतिक रूप से अच्छी लगती हैं। चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलेगा और यूपी में सरकार बनेगी।
किसने क्या कहा
"अखिलेश यादव अपना परिवार नहीं संभाल पाए हैं" -केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम यूपी
"मेरी बधाई और शुभकामनाएं। हमें खुशी है समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है।" - एसपी चीफ अखिलेश यादव
योगी से गहरा नाता
मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ का गृहस्थ नाम अजय सिंह बिष्ट था और अपर्णा यादव का भी पूरा नाम अपर्णा सिंह बिष्ट है। यह दोनों ही उत्तराखंड से हैं और एक ही समुदाय से आते हैं। योगी सरकार ने इन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई थी।
राममंदिर को चंदा
अपर्णा यादव अयोध्या में बन रहे राममंदिर के लिए 11 लाख 11 हजार रुपये का चंदा दिया था।
0 Response to "UP Election : अपर्णा ने कहा- मैं स्वतंत्र हूं, मुझे नेताजी का आशीर्वाद, जाानिये वो 5 कारण जिस वजह से आयी भाजपा में !"
Post a Comment