Varanasi News : PM की जनसभा के बाद किसानों के मुआवज़ा नहीं मिलने और खेती चौपट होने के मामले में सामाजिक संगठनों ने किसानों से मुलाक़ात कर खेतों का जायज़ा लिया
वाराणसी: मिर्जामुराद, पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल और दलित फ़ाउंडेशन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बीते 25 अक्टूबर को पीएम की जनसभा के लिए मेहदीगंज गाँव के कच्ची धान की फसल काटने के एक माह बाद भी मुआवज़ा नहीं मिलने और खेतों की बर्बादी का हाल जानने के लिए पीड़ित किसानों से घर घर जाकर मुलाक़ात की और बर्बाद खेतों का जायज़ा लिया।
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिंग रोड के उद्घाटन के जनसभा के बाद फसलों के नुक़सान का मुआवज़ा और खेतों की बर्बादी के बावजूद शासन प्रशासन की ओर से कोई भी पीड़ित किसानों की सुध लेने नहीं पहुँचा किसानो के बीच पहुँचे योगी राज सिंह पटेल ने उपजिलाधिकारी राजातालाब उदयभान सिंह को दूरभाष पर संपर्क कर किसानों की बर्बाद हुई फसलों और खेतों की जाँच करा तत्काल मुआवज़ा देने के साथ खेतों को पुनः उपजाऊ बनाने की माँग उठायी है।
राजकुमार गुप्ता ने बताया कि कुछ किसानों को मुआवज़ा देकर इतिश्री कर दिया गया है जबकिक् षेत्र में ऐसे पचास से अधिक किसान जिनका मुआवज़ा आज तक नहीं मिला है वहीं पचास फिसदी से ज़्यादा खेत चौपट हुआ है, किसानों को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा।
0 Response to "Varanasi News : PM की जनसभा के बाद किसानों के मुआवज़ा नहीं मिलने और खेती चौपट होने के मामले में सामाजिक संगठनों ने किसानों से मुलाक़ात कर खेतों का जायज़ा लिया"
Post a Comment