Varanasi News : वाराणसी मेहदीगंज में PM की सभा के लिए चढ़ी थी कई एकड़ फ़सल की बली, किसानों को मुआवज़े में चवन्नी भी नहीं मिली , किसानों ने दिया ज्ञापन
वाराणसी, रिंग रोड उद्घाटन कार्यक्रम के लिए काट डाला कच्ची धान की फसल, 51 किसानों को एक माह बाद भी नहीं मिला है बर्बाद फ़सल का मुआवज़ा
वाराणसी में 25 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए चिन्हित खेत के मालिकों को मुआवजा नहीं मिलने की सूचना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया था और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने चेक के साथ किसानों की फोटो भी साझा कर कहा था कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों से सख्ती निपटा जाएगा
दरअसल, विभिन्न दलों और संगठनों ने किसानों की खड़ी फसल काटने और उचित मुआवजा नहीं मिलने का मुद्दा उठाया था तो कुछ लोगों ने हरी फसल कटने का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया था। इस पर जिलाधिकारी ने मीडिया ैबताया था कि फसल की क्षतिपूर्ति किसानों को दी जा रही है।
किसानों ने मुआवजा के लिए बुधवार को एसडीएम राजातालाब उदयभान सिंह को पत्रक देकर की मांग की
उधर, पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल ने मुआवजा राशि मय ब्याज किसानों को 72 घंटे के अंदर देने की मांग की है। अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।
सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने ट्वीट करके कहा कि मोदी सरकार किसानों हितों की रक्षा की बड़ी- बड़ी बातें करती है। किसानों के लिए बीजेपी की सरकार में कभी ऋण माफ़ी की बात होती है, तो कभी फसलों को उचित क़ीमत देने की लंबी चौड़ी प्लानिंग होती हैं, लेकिन सच्चाई इससे उलट है। उन्हें किसानों के हितों की कितनी चिंता है, यह प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देखने को मिल रहा है।
पत्रक देने वाले विमला, होसिला, कल्लू, जगेराम, आशीष, मताबी देवी, डिंगूर, राजबली, लालजी आदि किसान शामिल थे।
0 Response to "Varanasi News : वाराणसी मेहदीगंज में PM की सभा के लिए चढ़ी थी कई एकड़ फ़सल की बली, किसानों को मुआवज़े में चवन्नी भी नहीं मिली , किसानों ने दिया ज्ञापन"
Post a Comment