-->
Varanasi News : स्वास्थ्य के मुद्दों पर नागर समाज द्वारा आए सुझाव को जिले के PIP में शामिल करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया गया ज्ञापन

Varanasi News : स्वास्थ्य के मुद्दों पर नागर समाज द्वारा आए सुझाव को जिले के PIP में शामिल करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया गया ज्ञापन

 वाराणसी, नागर समाज संगठन द्वारा वाराणसी और आसपास के जिले में लोगों के बीच स्वास्थ्य के मुद्दों पर जन जागरूकता करने का कार्य किया है। कार्य के दौरान नागर समाज के लोगों द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर कैसे किया जाए इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सुझाव आया है, आए सुझाव के अनुसार जिले का पीआईपी में जोड़ने हेतु नागर समाज द्वारा आए मुद्दे गाँव स्तर पर मानक के अनुसार VHSND (ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण दिवस) आयोजित करने ,मातृत्व स्वास्थ्य की सभी सेवायें सुनिश्चित करने , गाँव स्तर पर मानक के अनुसार आशाओं की नियुक्ति करने , सुरक्षित गर्भ समापन की सुविधा ब्लॉक स्तर पर उपलब्ध कराने और निजी अस्पतालों, पैथोलाजी तथा अन्य चिकित्सा सेवाओं पर निगरानी के लिए नैदानिक स्थापन (रजिस्ट्रीकरण और विनियमन) अधिनियम 2010 (क्लीनिकल स्टेबलिशमेंट एक्ट) का कड़ाई से अनुपालन कराने तथा किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.के.एस.के.) कार्यक्रम को मजबूत करने हेतु  सभी जिलों में एक सामान गाइडलाइन करने जैसे आदि 13  सूत्रीय मांगों को लेकर को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी और डीपीएम को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने का कार्य शालिनी पाण्डेय ,नीति ,वल्लभाचार्य पाण्डेय और रंजू सिंह ने किया।

0 Response to "Varanasi News : स्वास्थ्य के मुद्दों पर नागर समाज द्वारा आए सुझाव को जिले के PIP में शामिल करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया गया ज्ञापन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article