Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 : वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र, जहां तीन दशक से है एक परिवार का कब्जा
Uttar Pradesh, वाराणसी जिले में क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ी विधानसभा कैंट विधानसभा क्षेत्र है। इस क्षेत्र की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर गौर फरमाएं तो ये कहने में अतिशयोक्ति न होगी कि इस सीट पर भाजपा का वर्चस्व कायम है। नरेंद्र मोदी लहर के पहले से इस क्षेत्र में हरिश्चंद्र श्रीवास्तव का दबदबा रहा। ऐसा हो भी क्यों न, हरीश जी वाराणसी शहर में जनसंघ व भाजपा के संस्थापकों में एक जो रहे। वैसे 1974 में इस सीट पर भारतीय क्रांति दल के टिकट पर शतरुद्र प्रकाश जीते। फिर 1977 में भी वो जनता पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की। 1980 में ये सीट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आई) के कब्जे में आई और मांडवी प्रसाद सिंह विजयी हुए। लेकिन 1985 में एक बार फिर शतरूद्र प्रकाश ने लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़े और विजयी हुए और अगली बार फिर 1989 में उन्होंने जनता दल से बाजी मारी। कुशल राजनितीज्ञ शतरुद्र प्रकाश का वर्चस्व 1991 में पहली बार भाजपा की महिला उम्मीदवार ज्योत्सना श्रीवास्तव ने तोड़ा, 1993 में वह दोबारा चुनी गई, फिर 1996 और 2002 में उनके पति हरिश्चंद्र श्रीवास्तव भाजपा से विजयी हुए। 2017 के चुनाव में हरीश जी और ज्योत्सना श्रीवास्तव के बेटे सौरभ श्रीवास्तव ने पारिवारिक सियासी ख्याति को न केवल बचाए रखा बल्कि भारी मतों के अंतर से विजयी हुए।
2017 विधानसभा चुनाव में भी सौरभ श्रीवास्तव 1,32,609 मतों के साथ कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव को हराया था। इससे पहले 2012 के चुनाव में भाजपा से ज्योत्सना श्रीवास्तव ( 57918 मत) ने कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव को हरा कर जीत दर्ज की थी। 2007 के चुनाव में भाजपा की ज्योत्सना श्रीवास्तव ने 31642 मत के साथ जीत हासिल की थी। वहीं इसके पहले 2002 के चुनाव में हरिश्चंद्र श्रीवास्तव जीते थे जबकि 1996 के चुनाव में भी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने 55240 मतों के साथ विजयी हुए थे। 1993 में भाजपा से ज्योत्सना श्रीवास्तव ने 51388 वोट पाकर जीत दर्ज की थी फिर 1991 में उन्होंने सबसे पहले अपना परचम लहराया था। 1989 में सतप्रकाश ज्वाला जीते थे. वहीं 1985 में शतरुद्र प्रकाश जीते थे. 1980 में मांडवी प्रसाद सिंह कांग्रेस से जीते थे।1977 में किरण कुमार शर्मा जीत हासिल की थी।
आबादी/ मतदाता
2021 के रिकार्ड के मुताबिक वाराणसी कैंट विधानसभा की कुल आबादी 560053 है, जिसमें पुरुष आबादी 299782 जबकि महिला आबादी 266689 है। मतदाताओं की बात करें तो लगभग 436897 कुल मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 241237 हैं, जबकि महिला मतदाता 195626 और अन्य 34 मतदाता हैं। कैंट विधानसभा का जेंडर रेशियो 811 है और ईपी रेशियो 78.01 है।
जातीय समीकरण
जातीय समीकरण के लिहाज से कैंट विधासभा क्षेत्र मिक्स आबादी वाला क्षेत्र है। यहां मुसलमान-100000, ब्राह्मण-35000, बंगाली-40000, कायस्थ-25000, भूमिहार-15000, ठाकुर- 10000, बनिया-20000, मौर्य-15000, पटेल- 10000, गुप्ता- 5,000, जायसवाल- 5000, यादव- 15000, कनौजिया- 10000, पटवा- 10000, सोनकर- 20000, मल्लाह- 10000, निषाद- 10000, हरिजन- 10000, पंजाबी, सिख, तमिल, तेलुगू, गुजराती 25000 हैं।
0 Response to "Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 : वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र, जहां तीन दशक से है एक परिवार का कब्जा"
Post a Comment