-->
UP Election 2022: मऊ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले- मुख्तार अंसारी जैसे लोग सलाखों के पीछे, यूपी में हो रहा विकास

UP Election 2022: मऊ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले- मुख्तार अंसारी जैसे लोग सलाखों के पीछे, यूपी में हो रहा विकास

  UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज बीजेपी ने मऊ में जन विश्वास रैली निकाली। इस रैली के स्वागत कर उसे जिले की विभिन्न विधानसभाओं में भेजने के लिए घोसी में एक विशाल जनसभा आयोजित की गई, इस जनसभा में केंद्र सरकार के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की। 

'यूपी में बह रही विकास की धारा'

 जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "आज यूपी में विकास की धारा बह रही है. चारों तरफ गुंडे माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है. जो बड़े-बड़े माफिया मुख्तार अंसारी अतीक अहमद जैसे लोग थे, आज जेल की सलाखों के पीछे हैं और उनके अवैध संपत्तियों पर योगी जी का बुलडोजर चल रहा है। 

 पहले अमित शाह के आने का था कार्यक्रम
 दरअसल इस रैली में मुख्य अतिथि पहले गृह मंत्री अमित शाह थे लेकिन किन्हीं कारणों से गृह मंत्री का कार्यक्रम रद्द हो गया और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे, जिसको लेकर के यहां पर आए लोग खासे निराश दिखे. रैली में आए लोगों ने कहा कि हमें गृह मंत्री के नाम पर बुलाया गया था लेकिन यहां पर कोई दूसरे नेता आए हैं। वहीं रैली में कुछ लोग महंगाई बढ़ने को लेकर भी चर्चा करते नजर आए. इसके अलावा इस जनसभा में कई युवा आर्मी में भर्ती की तख्ती हाथों में लिए मिले। वहीं कुछ लोग अमित शाह के नहीं आने पर नाराज दिखाई दिए।

0 Response to "UP Election 2022: मऊ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले- मुख्तार अंसारी जैसे लोग सलाखों के पीछे, यूपी में हो रहा विकास"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article