-->
Greater Noida News : किसान बेरोजगार सभा ने हायर एप्लांयसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के गेट पर किसानों व भूमिहर के रोजगार की मांग पर किया प्रदर्शन

Greater Noida News : किसान बेरोजगार सभा ने हायर एप्लांयसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के गेट पर किसानों व भूमिहर के रोजगार की मांग पर किया प्रदर्शन

  ग्रेटर नोएडा, किसान बेरोजगार सभा ने हुंकार भरते हुए हायर एप्लांयसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा का गेट रोका और फैक्ट्री के गेट पर हजारो किसान और महिलाओ ने प्रदर्शन किया।
संयोजक राजेंद्र प्रधान ने ऐलान किया संघर्ष जब तक जारी रहेगा जब तक सर्व समाज के स्थानीय युवाओ को स्थाई रोजगार नहीं मिल जाता।
 किसान और भूमिहार मजदूरो के बेरोजगार युवाओ को स्थाई रोजगार दिया जाना सुनिश्चित नहीं किया जाता सभा हटने वाली नहीं क्योकि स्थानीय किसान को जीवन यापन का विकल्प ही नहीं है।
हायर एप्लांयसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा के एच.आर.जी.एम. महोदय ने आज शाम 05:00 बजे सकारात्मक रूख अपनाते हुए यह हम प्रभावित किसान परिवार और भूमिहार मजदूर के स्थानीय युवाओ को स्थाई रोजगार दिसम्बर में ही देना शुरू कर देंगे और सभी किसान बेरोजगार सभा के युवाओ को योग्यतानुसार स्थाई रोजगार देंगे। 
 धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता बिक्रम मुकद्दम ने की और मुख्य रूप से-राजेन्द्र प्रधान,सूबेराम नेता जी,अजय प्रधान,विजयपाल भाटी प्रवक्ता,सुखवीर नेता जी,आनन्द भाटी,बिशन प्रधान,श्यामवीर भाटी,राजेन्द्र नेता जी,विदेश भाटी,ब्रह्म पहलवान,तेज सिंह,लखमी ठेकेदार,बलराज,दयाचन्द बी.डी.सी.,ओमवीर प्रधान,धर्मवीर कसाना,पप्पू नेता जी,हरेराम मास्टर,नेत्रपाल आदि उपस्थित रहे।

0 Response to "Greater Noida News : किसान बेरोजगार सभा ने हायर एप्लांयसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के गेट पर किसानों व भूमिहर के रोजगार की मांग पर किया प्रदर्शन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article