Greater Noida News : रोजगार की माँग को लेकर किसान बेरोजगार सभा ने निकाली मोटरसाइकिल रैली, 2 दिसम्बर को करेंगे धरना प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा, विदित कार्यक्रम के अनुसार 01 दिसम्बर को संगठन के संयोजक राजेन्द्र प्रधान ने मोटरसाइकिल रैली को हरी दिखाकर कार्यालय रामपुर-फतेहपुर से रवाना किया और ऐलान किया जब तक सर्व समाज के युवाओ को योग्यतानुसार स्थाई रोजगार नहीं मिल जाता संघर्ष जारी रहेगा।
किसान बेरोजगार सभा के अध्यक्ष सूबेराम नेता जी ने मोटरसाइकिल रैली कर दो दर्जन से अधिक गाँवो का दौरा किया और क्षेत्रवासियों से अपील की 02दिसम्बर दिन बृहस्पतिवार सुबह प्रातः10:00 हायर एप्लांयसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के गेट पर किसान बेरोजगार सभा डेरा डालेगी और स्थानीय किसान व खेतिहर मजदूर के बच्चो को स्थाई रोजगार नहीं मिल जाता हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
ज्ञात हो कि औधोगिक इकाईयो में स्थाई रोजगार की माँग को लेकर किसान बेरोजगार सभा पिछले चार महीनो से आन्दोलनरत है फैक्ट्री ने 28 अक्टूबर का धरना-प्रदर्शन यह कहकर समाप्त करा दिया था कि हम स्थानीय युवाओ को स्थाई रोजगार देंगे लेकिन आज एक महीना बीत जाने पर फैक्ट्री की वादाखिलाफी जग-जाहिर होती नजर आ रही है संगठन ने ऐलान किया अबकी आर-पार की लड़ाई होगी।02 दिसम्बर को समस्त क्षेत्र का किसान हायर कम्पनी के गेट पर हल्ला बोलेगा।रैली में मुख्य रूप से-राजेन्द्र प्रधान,सूबेराम नेता जी,चिममन चिरसी,अजय प्रधान,सुखवीर नेता जी,प्रवक्ता विजयपाल भाटी,राजेन्द्र नेता जी,श्यामवीर भाटी,ब्रह्म पहलवान,आनन्द,धर्मेंद्र रिठौडी,बिशन प्रधान,ओमवीर प्रधान,बिक्रम मुकद्दम सुन्दर साकीपुर,चवन डाबरा,हरेराम मास्टर,सतेनदर भाटी,लखमी ठेकेदार,दयाचन्द बी.डी.सी.आदि।
0 Response to "Greater Noida News : रोजगार की माँग को लेकर किसान बेरोजगार सभा ने निकाली मोटरसाइकिल रैली, 2 दिसम्बर को करेंगे धरना प्रदर्शन"
Post a Comment