-->
Varanasi News : आशा ट्रस्ट ने ग्रामीण किशोरियों को एनेमिया से बचने हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

Varanasi News : आशा ट्रस्ट ने ग्रामीण किशोरियों को एनेमिया से बचने हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

 वाराणसी, रोहनियाँ- आशा ट्रस्ट व मनरेगा मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में किशोरी युवा मंच से जुड़ी किशोरियों हेतु एनेमिया से बचने के उपाय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन राजातालाब में किया।
 प्रशिक्षण में मुख्य रूप से किशोरियों को एनेमिया से बचने का उपाय बताया गया।
 प्रशिक्षिका शालिनी सिंह ने बताया कि किशोरियां खान पान से एनेमिया जैसी भयंकर बीमारी से अपने को बचा सकती है,उन्होंने बताया कि आज भी गांव में रहने वाली प्रत्येक तीसरी लड़की एनेमिया से पीड़ित है ।सरकार द्वारा किये जा रहे सभी उपाय नाकाफी साबित हो रहा है लिहाजा हमलोगों को खुद ही जागरूक होकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़ना व जितना होगा ।किशोरी युवा मंच की संयोजिका नेहा जायसवाल ने कहा कि मनरेगा मजदूर यूनियन संगठन से जुड़ी किशोरियों को अभियान चलाकर एनेमिया के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है ।अभी तक करीब 250 किशोरियों को जागरूक किया जा चुका है ।आगे भी संगठन द्वारा जागरूकता,प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाया जाएगा ।कार्यशाला का संचालन प्रियंका पटेल ने किया।कार्यशाला में पूजा,रीना,निशा,रेनू,ममता,शीला,प्रेमशीला,कविता,सुशीला,शालू,खुशबू,नेहा,कुसुम लता सहित सैकड़ों किशोरियां शामिल हुई ।

0 Response to "Varanasi News : आशा ट्रस्ट ने ग्रामीण किशोरियों को एनेमिया से बचने हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article