-->
Varanasi News : तैयारियां पूरीं, पीएम की काशी में संविधान दिवस के दिन मनेगा ‘संविधान शक्ति युग’

Varanasi News : तैयारियां पूरीं, पीएम की काशी में संविधान दिवस के दिन मनेगा ‘संविधान शक्ति युग’

 वाराणसी, संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर गुरूवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 350 से अधिक गाँवों कस्बो मुहल्लों और बस्तियों में संविधान शक्ति युग मनाने की तैयारी आज से ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर स्थित अम्बेडकर पार्क में संविधान शक्ति युग मनाने की तैयारी की समीक्षा बैठक किया।
दलित फ़ाउंडेशन के प्रमुख मार्टिन मकवान के राष्ट्रीय आह्वान पर संविधान दिवस के दिन संविधान शक्ति युग शुक्रवार 26 नवम्बर को मनाया जाएगा। इसको लेकर काफी समय से तैयारियां चल रहीं थीं। संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर नगर के बुद्ध प्रथम उपदेश स्थल सारनाथ, अम्बेडकर पार्क कचहरी में एक-एक हज़ार दीप प्रज्वलित किए जाएँगे तो वहीं अस्सीघाट, आदर्श गाँव नागेपुर, जनकवि धूमिल के गाँव खेवली सहित ज़िले के 350 से अधिक गाँवों कस्बो मुहल्लों और बस्तियों में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उपर्युक्त फ़ाउंडेशन से जुड़े सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं ने एड़ी चोटी का दम लगा दिया है।
सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि 26 नवम्बर को शाम सात बजे संविधान के प्रस्तावना का सामूहिक वाचन के आयोजन करते हुए 25 हज़ार से अधिक दीप प्रज्वलित किया जाएगा। और संविधान में उल्लिखित संकल्प दोहराए जाएंगे। 
इसके पहले बाबा साहब अम्बेडकर  को नमन् करेंगे। और 6 दिसंबर को अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस पर शिविर लगा कर रक्त बंधुता यानी रक्तदान किया जाएगा। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के मूर्ति सहित पूरे पार्क में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अंत में सभी ने  किसान आंदोलन में शहीद किसानों सहित 26/11 आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान दलित फ़ाउंडेशन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल, मनरेगा मज़दूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर, साँझा बुनकर मंच अजीत कुमार, दीवि संस्था के बीरभद्र, मेहदीगंज प्रधान प्रतिनिधि शकिल अहमद, प्रधान संघ आराजीलाईन के अध्यक्ष नागेपुर गाँव के प्रधान, गणेश शर्मा, जैशलाल वर्मा, राजनाथ भारती, प्यारे लाल, अधिवक्ता अजीत कुमार पटेल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभु नारायण पटेल, दिनेश विश्वकर्मा, मनोज कुमार उर्फ़ डबलू राठौर प्रभा देवी, कमला देवी, जडावती, रीता समेत सैंकड़ों लोग लोग मौजूद थे।

0 Response to "Varanasi News : तैयारियां पूरीं, पीएम की काशी में संविधान दिवस के दिन मनेगा ‘संविधान शक्ति युग’"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article