Varanasi News : PM मोदी के संसदीय क्षेत्र के उजाड़े गए पीड़ित मुसहर परिवारों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, न्याय दिलाने के लिए करेंगें मदद
वाराणसी, रोहनियाँ क्षेत्र के करसड़ा गांव में प्रशासन द्वारा उजाड़े गए पीड़ित मुसहरों से गुरूवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। परिवारों को पुनः बसाने के लिए हर संभव मदद देते हुए न्याय दिलाने की बात कही।
कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल के अगुआई में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में शामिल ओबीसी ज़िलाध्यक्ष केशव वर्मा, ओबीसी उपाध्यक्ष राजेश यादव, जिला महासचिव राम सिंगार पटेल, स्वरूप पटेल आदि लोग करसड़ा गांव गए और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
पीड़ितों ने बताया कि तहसील राजातालाब प्रशासन ने बीते शुक्रवार को बिना सूचना नोटिस दिए जबरन हमें हमारी पुश्तैनी ज़मीन से उजाड़ा जा रहा है और हम ठंड में पिछले छह दिनों से खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। प्रतिनिधिमंडल ने डीएम, एसडीएम से वार्ता कर न्याय दिलाने की बात कही। साथ ही चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवारों को न्याय न मिला तो कांग्रेस आंदोलन करने पर विवश होगी।
0 Response to "Varanasi News : PM मोदी के संसदीय क्षेत्र के उजाड़े गए पीड़ित मुसहर परिवारों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, न्याय दिलाने के लिए करेंगें मदद"
Post a Comment