Sub Inspector Exam : मजदूर की बेटी बनी पुलिस में दरोगा, पिता करते है खेतों में मजदूरी
हरियाणा, मजदूर पिता की बेटी रजनी देवी ने हरियाणा पुलिस के उपनिरीक्षक (Sub Inspector) पद की परीक्षा पास कर ली। उसका चयन पुलिस के उपनिरीक्षक पद के लिए हुआ है। गांव पाण्डो की बेटी ने उपनिरीक्षक बनकर माता-पिता, परिवार सहित जिले व प्रदेश का रोशन किया है। रजनी के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।
गांव पाण्डो निवासी रजनी देवी के हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद चयन की सूचना घर पहुंची कि परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। पिता श्याम लाल ने बताया कि वे खेतिहर मजदूर हैं, बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़ें, यही उनकी मंशा है। बेटी रजनी ने परिवार को नई राह दिखाई है। रजनी की बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। दो भाई व एक बहन छोटी है। रजनी की कामयाबी के बाद घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
0 Response to "Sub Inspector Exam : मजदूर की बेटी बनी पुलिस में दरोगा, पिता करते है खेतों में मजदूरी"
Post a Comment