Kisan Andolan UP : संयुक्त किसान मोर्चा ने जुलूस निकाल कर की सभा, धान की MSP को लेकर की यह माँग!
प्रयागराज, संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले इलाके के लगभग दो सौ की संख्या में किसानों, मजदूरों ने जारी पावर हाउस से जूलूस निकाला ।
संयुक्त किसान मोर्चा का बैनर लिए इंकलाब जिंदाबाद, खेती के काले कानून नया बिजली कानून 2021 रद्द कराने,एम एस पी 1940 रू पर छोटे बड़े किसानों का धान की सभी किस्मों को खरीदने की गारंटी करो, किसानों की हत्या का षडयंत्र रचने वाले केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्त करो गिरफ्तार करो आदि नारों से जारी बाजार गूंज उठा ।
यह जूलूस गल्ला मंडी पहुंच कर सभा में बदल गया। ए आई के एम एस के हीरालाल महा सचिव यू पी, राम कैलाश कुशवाहा अध्यक्ष प्रयागराज, विनोद निषाद सैलानी एवं भारतीय किसान यूनियन टिकैट के अवध राज सिंह, भूमिहीन किसान संघर्ष समिति के गिरीश सिंह ने मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा कारपोरेट को खेती को देने की निंदा करते हुए अपने विचार रखे। संचालन राजकुमार पथिक जिला सचिव एआईकेएमएस ने किया
उप जिलाधिकारी बारा को 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर धरने को समाप्त किया गया।
0 Response to "Kisan Andolan UP : संयुक्त किसान मोर्चा ने जुलूस निकाल कर की सभा, धान की MSP को लेकर की यह माँग!"
Post a Comment