Greater Noida News : किसान बेरोजगार सभा ने हुंकार भरते हुए कहा कि जब तक स्थानीय किसान व खेतिहर मजदूर के बच्चो को स्थाई रोजगार नहीं मिल जाता रूकने वाले नहीं, चलाया जन-जागरूक अभियान
ग्रेटर नोएडा, किसान बेरोजगार सभा के जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत पंचायत रायपुर बागॅर,अजायबपुर,समाउददीनपुर और अन्त में कैमराला चक्रसेनपुर आदि गाँवो में हुई।पंचायत में निर्णय लिया गया संगठन तब तक रूकने वाला नहीं जब तक स्थानीय युवाओ को स्थाई रोजगार नहीं मिल जाता।
आदरणीय संयोजक राजेन्द्र प्रधान मायॅचा ने संगठन का विस्तार करने पर जोर दिया और कम्पनी परिधि के समस्त गाँवो में जाकर जन-जागरण अभियान किया जाएगा और 02 दिसम्बर के हायर अप्लाइअनस इंडियन प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा कम्पनी के गेट पर किसान बेरोजगार सभा डेरा डालेगी ।
संगठन के प्रवक्ता विजयपाल भाटी ने पंचायत कर ऐलान किया अबकी बार आर-पार की लडाई होगी। किसान बेरोजगार सभा जबतक बेरोजगार युवाओ को स्थाई रोजगार नहीं दिला देती तब तक रूकने वाली नहीं तथा आन्दोलन में सभी सम्मानित क्षेत्र वासी ट्रैक्टर-ट्राली में महिलाओ के साथ सवार होकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन में पहुँचने की अपील करी।
किसान बेरोजगार सभा तीन दिन में लगभग दो दर्जन गाँवो में मिटिंग के माध्यम से जन-जागरण अभियान सफलतापूर्वक कर चुकी है आन्दोलन तब तक नहीं रूकने वाला जब तक स्थानीय युवाओ को स्थाई रोजगार नहीं मिल जाता।
पंचायत की अध्यक्षता राजेन्द्र नेता जी समाउददीनपुर ने की, मुख्य रूप से- सूबेराम नेता जी,चिममन चिरसी,बिशन प्रधान,शेखर मुकद्दम,सुखवीर नेता जी,दयाचन्द बी.डी.सी.,धीरज भाटी,चवन डाबरा,नेतराम जी,धर्मेंद्र रिठौडी,सुन्दर,राहुल विधुडी,फिरे प्रधान,अजय प्रधान,ओमवीर प्रधान, विजयपाल भाटी प्रवक्ता उपस्थित रहे।
0 Response to "Greater Noida News : किसान बेरोजगार सभा ने हुंकार भरते हुए कहा कि जब तक स्थानीय किसान व खेतिहर मजदूर के बच्चो को स्थाई रोजगार नहीं मिल जाता रूकने वाले नहीं, चलाया जन-जागरूक अभियान"
Post a Comment