Delhi News : बढ़ती महंगाई के खिलाफ एवं मजदूरों व आम जनता के जन मुद्दों को लेकर जुलूस प्रदर्शन
नई दिल्ली, केंद्र व प्रदेश सरकारों की श्रमिक और जन विरोधी नीतियों व बढ़ती बेलगाम महंगाई के खिलाफ एवं लेबर कोड़ की वापसी, छंटनी, वेतन कटौती, मालिकों की मनमानी, श्रमिक कानूनों की अवहेलना, मजदूरों की लंबित समस्याओं/ मांगों के समाधान, न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी, बेरोजगार हुए श्रमिकों को ₹7500 मासिक आर्थिक मदद, घरेलू कामगार व आंगनवाड़ी आशा अन्य स्कीम वर्कर को कर्मचारी की मान्यता, पथ विक्रेता अधिनियम 2014 को सही तरीके से लागू कराने, भवन निर्माण कामगारों को योजनाओं का लाभ दिलवाने, गांव व मजदूर बस्तियों/ कालोनियों में बिजली, पानी, सड़क मूलभूत सुविधाएं आदि मांगों पर दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा गौतम बुध नगर में 25 नवंबर 2021 की प्रस्तावित हड़ताल की तैयारी में चल रहे अभियान के तहत अक्टूबर क्रांति की वर्षगांठ 7 अक्टूबर 2021 को सीटू नेता अनुराग सक्सेना, गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामस्वारथ, दिलिप, अशोक, सविता, किशोर, चंद्र सिंह, जनवादी महिला समिति के नेता आशा शर्मा, पापिया मजूमदार, मेमूना मोहल्ला आदि के नेतृत्व में रामलीला मैदान नई दिल्ली चौराहे से साइकिल रैली/ पैदल जुलूस निकाला जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, दरियागंज आदि कई बाजारों में घूमने के बाद तुर्कमान गेट दिल्ली पर विरोध प्रदर्शन सभा में बदल गया।
जिसे सीटू की राष्ट्रीय अध्यक्षा कामरेड के हेमलता एवं जनवादी महिला समिति, सीटू, एसएफआई, डीवाईएफआई आदि जन संगठनों के नेताओं ने संबोधित किया।
जुलूस व प्रदर्शन में सीटू गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष राम स्वारथ के नेतृत्व में नोएडा से दर्जनों सीटू कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
अपने संबोधन में सीटू की राष्ट्रीय अध्यक्षा कामरेड के हेमलता ने मजदूर वर्ग के सामने खड़ी चुनौतियों को रेखांकित करते हुए कहा कि अब संघर्ष को और तीखा करना होगा और 25 नवंबर 2021 को हड़ताल के दिन सड़कों पर अपनी एकजुटता का जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा तभी हम सरकार पर दबाव बनाकर अपने हक अधिकार हासिल कर सकेंगे।
0 Response to "Delhi News : बढ़ती महंगाई के खिलाफ एवं मजदूरों व आम जनता के जन मुद्दों को लेकर जुलूस प्रदर्शन"
Post a Comment