-->
Varanasi UP News : सर्विस रोड की मांग के लिए रखौना से पदयात्रा करते हुए पहुंचे निर्माण एजेंसी खजुरी, सौंपा ज्ञापन

Varanasi UP News : सर्विस रोड की मांग के लिए रखौना से पदयात्रा करते हुए पहुंचे निर्माण एजेंसी खजुरी, सौंपा ज्ञापन

 वाराणसी, मिर्जामुराद ‘जन-जन ने ठाना है, सर्विस रोड बनवाना है’, सर्विस रोड की मांग पूरी करो आदि नारे लगाते हुए रखौना के ग्रामीण गांव बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को पदयात्रा करते हुए खजुरी स्थित ग्रील निर्माण एजेंसी पहुंचे। इसके पहले धरना स्थल पर रखौना में गांधी जयंती के पूर्व दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पर माल्यार्पण कर गांधी के बताए सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लेकर पदयात्रा शुरू की।
 यात्रा में रखौना, खजुरी, भिखारीपुर, मेहदीगंज, नागेपुर और राजातालाब के ग्रामीण शामिल हुए। हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाज़ी करते हुए ग्रामीणों ने सर्विस रोड बनाने की आवाज बुलंद करते हुए खजुरी तक पदयात्रा निकाली।
 निर्माण एजेंसी के समक्ष खजुरी में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि रिंग रोड ओवरब्रिज से होकर तेज रफ़्तार से वाहन गुजरेंगे रखौना में सर्विस रोड नही बनने से गाँव वासियो को आवागमन में बड़ी परेशानी होगी और आए दिन दुर्घटना भी होगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब से सर्विस रोड का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक रिंग रोड के पास निर्माण कार्य नही होने दिया जाएगा। बाद में जीएम वैभव कुमार सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सम्बोधित ज्ञापन उन्होंने देकर जल्द सर्विस रोड निर्माण शुरू करने की मांग की।
वहीं जीएम वैभव ने एक सप्ताह के अंदर ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान राजकुमार गुप्ता, राजू यादव, श्याम सुंदर त्रिपाठी, ओमप्रकाश, मुकेश पटेल, महेंद्र राठौर, नरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, गणेश शर्मा, अतुल उपाध्याय, यशवंत, राजमनी, मालती, दुर्गावती, सावित्री, शीला देवी, शकुंतला, गुड़िया सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

0 Response to "Varanasi UP News : सर्विस रोड की मांग के लिए रखौना से पदयात्रा करते हुए पहुंचे निर्माण एजेंसी खजुरी, सौंपा ज्ञापन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article