Uttar Pradesh Lokniti Satyagrah News : लोकनीति सत्याग्रह किसान जन जागरण पदयात्रा का काशी में आगमन, कैथी में किया गया अभिनंदन
वाराणसी, गांधी-शास्त्री जयंती 2 अक्टूबर को पूर्वी चंपारण से शुरू हुई लोकनीति सत्याग्रह किसान जन जागरण पदयात्रा का गाजीपुर सीमा की तरफ से मंगलवार को पूर्वाह्न वाराणसी सीमा प्रवेश हुआ।
किसानों की देशव्यापी समस्याओं को लेकर आयोजित यह पदयात्रा लगभग 350 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कल काशी पहुंचेगी। यात्रा दल में लगभग 400 पद यात्री शामिल हैं, जिनमे अधिकाँश उड़ीसा, झारखंड और बिहार के हैं।
यात्रा दल में शामिल नव निर्माण किसान संघ के संयोजक अक्षय कुमार ने बताया कि पदयात्रा का समापन कल वरुणा पुल स्थित शास्त्री घाट पर होगा समापन सभा को सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व विधायक सुनीलम, मैग्सेसे सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता डॉ संदीप पाण्डेय, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण, कर्नाटक के किसान नेता वी आर पाटिल, नवनिर्माण किसान संगठन के संयोजक अक्षय कुमार, वरिष्ठ समाजवादी चिंतक एवं लोकतंत्र सेनानी राम धीरज और विजय नारायण सिंह आदि संबोधित करेंगे।
यात्रा के कैथी पहुंचने पर सार्वभौम शांति आश्रम की तरफ से गौशाले पर स्वागत किया गया और पेयजल तथा विश्राम की व्यवस्था की गयी। इस अवसर पर राजकुमार सोनकर, सूर्य लाल मिश्र, रमेश प्रसाद, रवि कुमार मिश्र, अमित, सूरज, अशोक सोनकर, मुरारी, प्रदीप, संदीप, आलोक, राम अवतार, मटरू, दीन दयाल सिंह, अमर यादव आदि उपस्थित रहे।
0 Response to "Uttar Pradesh Lokniti Satyagrah News : लोकनीति सत्याग्रह किसान जन जागरण पदयात्रा का काशी में आगमन, कैथी में किया गया अभिनंदन "
Post a Comment