Uttar Pradesh Breaking : लखीमपुर खीरी में शहीद किसानों को अधिवक्ताओं ने दि श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश, वाराणसी के डीएम पोर्टिको में लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की सत्ता संरक्षित हत्या के खिलाफ अधिवक्ता जन वाराणसी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिंह यादव ने कहा कि लखीमपुर खीरी में सरकार द्वारा किसानों की हत्या हुई है सारे किसान, किसान आंदोलन के लिए शहीद हुए हैं ,हम किसानों की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे , तीनों कृषि कानूनों की वापसी व एमएससी पर कानूनी गारंटी होने तक हम अधिवक्ता जन बनारस और पूर्वांचल ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलन और कानूनी लड़ाई के माध्यम से सरकार की ईट से ईट बजाने का काम करेंगेऔर तीनों कृषि कानूनों को समाप्त करवाएंगे, एमएसपी की कानूनी गारंटी लागू करवाएंगे।
श्रद्धांजलि सभा को वरिष्ठ अधिवक्ता गण सुरेंद्र चरण, राम रेणु चंदन, सुरेंद्र नाथ सिंह यादव, राजेश कुमार गुप्ता, राजेश कुमार यादव, लोला रख राम , बच्चा लाल भास्कर, माधुरी पटेल, सीता, गीता, नागेंद्र यादव, वीर बली, जितेंद्र नारायण, विवेक शर्मा, विकास नारायण दुबे, डीपी कौशांबी सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने संबोधित किया,
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता विश्राम यादव ने की।
श्रद्धांजलि सभा के बाद अधिवक्ताओं ने 3 सूत्री मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति महोदय को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के माध्यम से दिया
1- लखीमपुर खीरी प्रकरण में सम्मिलित गृह राज्य मंत्री व उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री की बर्खास्तगी तथा उक्त प्रकरण में संलिप्त सभी लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए
2- उक्त मृतक किसानों को शहीद का दर्जा दिया जाए तथा उनकी मांग पूरी की जाए
3- तीनों कृषि कानूनों को निरस्त कर एमएसपी की कानूनी गारंटी दिया जाए .
श्रद्धांजलि सभा के बाद अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर, शहीद मृतक किसानों को श्रद्धांजलि दी ।
0 Response to "Uttar Pradesh Breaking : लखीमपुर खीरी में शहीद किसानों को अधिवक्ताओं ने दि श्रद्धांजलि"
Post a Comment