-->
Uttar Pradesh Breaking : पानी लगाने गये किसान की पीट-पीटकर की हत्या

Uttar Pradesh Breaking : पानी लगाने गये किसान की पीट-पीटकर की हत्या

 रायबरेली, स्थानीय थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया।जब खेत में पानी लगाने गए किसान की के ऊपर लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर मरणासन्न कर दिया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। 
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के लखनापुर गांव निवासी रामसेवक आज गुरुवार की सुबह खेत में पानी लगाने गया था। इसी दौरान विपक्षियों से किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा। देखते ही देखते विपक्षियों ने लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से रामसेवक के ऊपर हमला कर मरणासन्न कर दिया। इसी बीच ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों द्वारा घायल को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान घायल किसान की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करके पोस्टमार्टम को भेज दिया है। किसान की हत्या क्यों की गई यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। वही पूरे क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं के साथ ही पूरा परिवार गमजदा है।

Related Posts

0 Response to "Uttar Pradesh Breaking : पानी लगाने गये किसान की पीट-पीटकर की हत्या"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article