-->
Swachh Survekshan Swachh Bharat Mission Gurugram - होम कम्पोस्टिंग से कैसे बनेगा खाद, गुरुग्राम नगर निगम में हो गयी है शुरुआत

Swachh Survekshan Swachh Bharat Mission Gurugram - होम कम्पोस्टिंग से कैसे बनेगा खाद, गुरुग्राम नगर निगम में हो गयी है शुरुआत

गुरुग्राम, नगर निगम ने होम कम्पोस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए शुरुआत नगर निगम कमिश्नर मुकेश आहूजा के घर से की गयी। गीले कचरे से हर घर में डी कम्पोस्ट खाद बनेगी। 
नगर निगम शहरवासियों को गीले कचरे से खाद बनाने के लिए प्रेरित करेगा। उन्हें कचरे से खाद बनाने की युक्ति बताई जाएगी। होम कम्पोस्टिंग में डिब्बों में गीला कचरा डाला जाता है। सब्जी, भाजी, पेड़ों के पत्ते, फलों के छिलको तनों के छिलके के रूप में यह कचरा निकलता है। इसके बाद कचरे को खाद बनाने वाले माइक्रोव स्टेन्स डाले जाते हैं। जिसके कारण कचरे से दुर्गंध नहीं आती। इससे डिब्बे में तेजी से बैक्टीरिया की संख्या बढ़ती है। ये बैक्टीरिया कचरे को खाद में तब्दील कर देते हैं। इस कार्यक्रम में कमिश्नर मुकेश आहूजा ,जॉइंट कमिश्नर हरिओम अत्री ,कंसलटेंट अनिल मेहता और मुकेश  SBM - HMS टीम उपस्थित रहे । आने वाले समय में सभी अफसरों के घर होम कम्पोस्टिंग की शुरुआत की जाएगी ।

0 Response to "Swachh Survekshan Swachh Bharat Mission Gurugram - होम कम्पोस्टिंग से कैसे बनेगा खाद, गुरुग्राम नगर निगम में हो गयी है शुरुआत"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article