-->
Samajwadi Party Dadri Vidhansabha : समाजवादी पार्टी से दादरी विधानसभा से दावेदारी ठोक रहे सभी नेताओं ने की बैठक, जिसका भी होगा टिकट सभी देंगे उसका साथ

Samajwadi Party Dadri Vidhansabha : समाजवादी पार्टी से दादरी विधानसभा से दावेदारी ठोक रहे सभी नेताओं ने की बैठक, जिसका भी होगा टिकट सभी देंगे उसका साथ

 दादरी, दादरी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट के सभी दावेदारों ने एक साथ बैठकर की।
इस बैठक में समाजवादी पार्टी से दावेदारी ठोक रहे सभी नेताओं ने यह तय किया कि पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनायेगी, सभी एकजुट होकर उसे ही चुनाव लड़ायेंगे और दादरी सीट पर समाजवादी पार्टी को जिताने का काम करेंगे l सभी नेताओं ने कहा कि हम सबका सामूहिक उद्देश्य अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है l

  इस  मीटिंग में फकीरचन्द नागर,  राजकुमार भाटी , बिजेंद्र नागर, सुधीर भाटी, प्रमेन्द्र भाटी एड., अतुल शर्मा एड., श्यामसिंह भाटी, अक्षय भाटी, इंदर प्रधान, सुधीर तोमर, उपदेश नागर, शौकत अली चेची और अजीत भाटी उपस्थित रहे l  नवीन भाटी परिवार में शोक होने के कारण और कमल भाटी शहर से बाहर होने के कारण सम्मिलित नहीं हो पाये l

0 Response to "Samajwadi Party Dadri Vidhansabha : समाजवादी पार्टी से दादरी विधानसभा से दावेदारी ठोक रहे सभी नेताओं ने की बैठक, जिसका भी होगा टिकट सभी देंगे उसका साथ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article