Sad News : मैक्स अस्पताल वैशाली में कॉमरेड सरदाराम भाटी का निधन, पिछले 5 वर्ष से कैंसर से पीड़ित थे , मजदूर व किसानों में शोक की लहर
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी व अखिल भारतीय किसान सभा जनपद गौतम बुद्ध नगर के सबसे वरिष्ठ कामरेड सरदाराम भाटी जो पिछले काफी समय से बीमार थे, उनका दिनांक 6 अक्टूबर 2021 को रात्रि 8:00 बजे मैक्स अस्पताल वैशाली गाजियाबाद में निधन हो गया।
उनके निधन से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, किसान सभा व सीटू को अपूरणीय क्षति हुई है, उनका पूरा जीवन मजदूर व किसानों के लिए समर्पित रहा है।
कामरेड सरदाराम भाटी 53 वर्ष से सीपीआईएम के सदस्य थे, वे सीपीआईएम नोएडा कमेटी के सदस्य के साथ-साथ सीपीआईएम गाजियाबाद पार्टी कमेटी के सह सचिव तथा सीपीआईएम दिल्ली एनसीआर राज्य कमेटी के नेता रहे हैं। अखिल भारतीय किसान सभा जिला गौतम बुध नगर के अभी भी जिला संयोजक के पद पर थे। उनके नेतृत्व में जनपद में अनेकों मजदूर किसान आंदोलन हुए हैं, क्षेत्र के लोग उन्हें आदर के साथ गुरु जी के नाम से संबोधित करते थे, वह दादरी के पास गांव कैलाशपुर ग्रेटर नोएडा गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश के मूल निवासी थे। जनपद के मजदूर किसान एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी उनके योगदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगी। सभी कॉमरेड उन्हें क्रांतिकारी लाल सलाम पेश करते है और उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते है!
मजदूरों- किसानों के मसीहा कामरेड सरदाराम भाटी को अंतिम विदाई में शामिल होने के लिए निम्न कार्यक्रम की सूचना है-
दिनांक 7 अक्टूबर 2021 प्रातः 6:00 बजे मैक्स अस्पताल वैशाली गाजियाबाद से पार्थिव शरीर को लेकर उनके वर्तमान निवास स्थल डी-66, जनकपुरी गाजियाबाद लेकर जाएंगे, वहां से उनकी बॉडी को लेकर प्रातः 9:00 बजे सीपीआईएम कार्यालय- 234 लाल झंडा भवन अंबेडकर रोड (पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड रोड) गाजियाबाद पर आम जनता व कार्यकर्ताओं के दर्शन के लिए रखा जाएगा।
उसके बाद प्रातः 10:00 बजे उनकी बॉडी को लेकर अंतिम शव यात्रा उनके पैतृक गांव कैलाशपुर (दादरी) ग्रेटर नोएडा के लिए प्रस्थान करेगी और 11:30 बजे उनका अंतिम संस्कार गांव में किया जाएगा।
0 Response to "Sad News : मैक्स अस्पताल वैशाली में कॉमरेड सरदाराम भाटी का निधन, पिछले 5 वर्ष से कैंसर से पीड़ित थे , मजदूर व किसानों में शोक की लहर"
Post a Comment